AUS v IND - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों के टॉप 3 व्यक्तिगत स्कोर 

रोहित शर्मा 
रोहित शर्मा 

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) की टीम जब भी मैदान में उतरती हैं तो दोनों टीमों के ही बीच एक अलग सी ही प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है। 2007 से पहले भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने कमजोर नजर आती थी। भारतीय टीम के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाते थे और भारत की गेंदबाजी भी कमजोर नजर आती थी। हाल ही के कुछ वर्षों में भारत की गेंदबाजी पहले के मुकाबले काफी मजबूत नजर हुयी है और भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया से बराबरी का मुकाबला करती है। दोनों ही टीमों के पास शानदार खिलाड़ी हैं और दर्शकों को बराबरी की भिड़ंत देखने में काफी मज़ा आता है।

साल 2013 में खेली गयी वनडे सीरीज में तो दोनों ही टीम के बल्लेबाजों का जबरदस्त प्रदर्शन रहा था। ऐसे में दर्शक एक बार फिर से उसी तरह की सीरीज की उम्मीद करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कई भारतीय बल्लेबाजों ने कुछ शानदार वनडे पारियां खेली हैं।

यह भी पढ़े : 3 दिग्गज भारतीय बल्लेबाज जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में एक भी शतक नहीं लगा पाए

इस आर्टिकल में हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों की टॉप 3 व्यक्तिगत वनडे पारियों की चर्चा करने जा रहे हैं :

#3 शिखर धवन (143)

शिखर धवन
शिखर धवन

भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के चौथे मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत की तरफ से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ पारी की शुरुआत करने आये शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया। इसके बाद धवन ने अपनी पारी को जारी रखा और धवन ने 97 गेंदों पर शतक जड़ दिया। धवन ने इसके बाद तेजी से रन बनाये और 115 गेंदों पर 143 रन की पारी खेलकर आउट हुए। अपनी इस पारी में उन्होंने 18 चौके और 3 छक्के भी जड़े थे।

#2 सचिन तेंदुलकर (175)

सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

भारत के खिलाफ साल 2009 में खेली गयी वनडे सीरीज के पांचवे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसल किया था। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से शॉन मार्श ने शानदार शतकीय पारी खेली थी , वहीँ वॉटसन और वाइट ने अर्धशतक जमाया था। टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 350 रन बनाये थे।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से सचिन अकेले ही मैदान में संघर्ष करते रहे और उन्हें मात्र सुरेश रैना का साथ मिला था। रैना ने इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का डटकर मुकाबला किया और 141 गेंदों में 175 रन बनाकर आउट हुए। सचिन के आउट होने के बाद भारत की उम्मीदें भी ख़त्म हो गयी और ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 3 रन से जीत लिया।

#1 रोहित शर्मा (209)

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

साल 2013 में हाई स्कोरिंग वनडे सीरीज के आखिरी मैच में रोहित शर्मा ने जमकर रन बरसाए थे।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से शिखर धवन के साथ रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करने आये। रोहित ने शुरू में धीमी बल्लेबाजी की और 71 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया।

इसके बाद रोहित ने 114 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। शतक पूरा करने के बाद रोहित ने अगली 42 गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 100 रन बना डाले। इस तरह रोहित ने अपना दोहरा शतक पूरा किया। रोहित ने 158 गेंदों पर 203 रन की पारी खेली थी। अपनी इस पारी में रोहित ने 12 चौके और 16 छक्के लगाए थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications