3 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक विकेट लिए 

भागवत चंद्रशेखर और रविचंद्रन अश्विन
भागवत चंद्रशेखर और रविचंद्रन अश्विन

भारत दौरे पर जब भी कोई विदेशी टीम आती है तो उनके दिमाग में भारतीय पिचों को लेकर पहले से ही डर बन जाता है। भारत की पिचों में स्पिनरों के लिए मदद होती है और विदेशी बल्लेबाज कम ही ऐसे होते हैं , जो स्पिन को सही तरह से खेल पाएं। भारत दौरे पर वर्तमान समय में इंग्लैंड की टीम आयी हुयी है और इस दौरे की शुरुआत सबसे पहले टेस्ट मैचों के साथ होगी। इंग्लैंड को इस दौरे पर 4 टेस्ट मैच खेलने हैं और सीरीज का पहला टेस्ट 5 फरवरी से चेन्नई में खेला जायेगा।

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट इतिहास काफी पुराना है और दोनों ही टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे की मजबूती और कमजोरियों से भली-भांति परिचित हैं। 2012-13 में जब इंग्लैंड ने भारत को भारत में ही हराकर टेस्ट सीरीज जीती थी तो उस सीरीज में इंग्लैंड के स्पिनर पनेसर और स्वान ने जबरदस्त गेंदबाजी की थी और भारतीय बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया था। भारत ने भी इंग्लैंड को 2016 की टेस्ट सीरीज में अश्विन और जडेजा की फिरकी के दम पर 4-0 से हारने में कामयाबी हासिल की थी।

यह भी पढ़े : 3 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में यादगार प्रदर्शन किया

इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 भारतीय गेंदबाजों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक विकेट लिए हैं।

3 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक विकेट लिए

#3 रविचंद्रन अश्विन (28)

रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन

जब भी कोई टेस्ट खेलने भारत आती है तो उस टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन होते हैं। अश्विन भारतीय पिचों पर और भी ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं। साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अश्विन ने इंग्लिश बल्लेबाजों को अपनी फिरकी गेंदबाजी से खूब छकाया था। अश्विन ने उस सीरीज के 4 मैचों में 28 विकेट झटके थे। इस दौरान अश्विन ने 3 बार 5 विकेट और एक बार 10 विकेट लेने का भी कारनामा किया था।

#2 वीनू मांकड़ (34)

वीनू मांकड़
वीनू मांकड़

1951/52 में भारत दौरे पर आयी इंग्लैंड की टीम के पास भारतीय स्पिनर वीनू मांकड़ की धीमी गेंदों का कोई जवाब नहीं था। मांकड़ ने उस सीरीज में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया था और इंग्लैंड के बल्लेबाज संघर्ष करते रहे। उस सीरीज के 5 टेस्ट मैचों में 370.5 ओवर की गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 34 विकेट हासिल किये थे और इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन चेन्नई टेस्ट में आया था। उस मैच की पहली पारी में मांकड़ ने 8 विकेट हासिल किये थे।

#1 भागवत चंद्रशेखर (35)

भागवत चंद्रशेखर
भागवत चंद्रशेखर

इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक विकेट चटकने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय स्पिनर भागवत चंद्रशेखर के नाम है। 1972/73 में भारत दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय पिचों का फायदा उठाते हुए , चंद्रशेखर ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों के विकेट अपने नाम किये। चंद्रशेखर ने उस सीरीज में 291.1 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 35 विकेट हासिल किये थे। चंद्रशेखर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 107 रन देकर 9 विकेट लेना था। चंद्रशेखर ने उस सीरीज में 4 बार 5 विकेट हासिल किये थे।

Quick Links