3 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट

Neeraj
Mumbai Sports And Fitness - Source: Getty
जहीर खान गेंदबाजी के दौरान

3 Indian Bowlers with most wickets against Bangladesh: बांग्लादेश क्रिकेट टीम सितम्बर महीने में भारत (IND vs BAN) के दौरे पर आएगी और भारत के खिलाफ दो टेस्ट एवं तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 19 सितम्बर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा टेस्ट 27 सितम्बर से 1 अक्टूबर के बीच कानपूर के ग्रीन पार्क में खेला जाना है।

टेस्ट क्रिकेट में मेन इन ब्लू का बांग्लादेश के खिलाफ रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। बांग्लादेशी टीम अब तक भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच नहीं जीती है। दोनों टीमों के बीच 13 टेस्ट खेले गए हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 11 मैचों में जीत हासिल की है और दो मुकाबले ड्रा हुए हैं।

रोहित शर्मा एन्ड कंपनी की कोशिश बांग्लादेश के खिलाफ अपने शानदार रिकॉर्ड को कायम रखने की रहेगी। इस आर्टिकल में हम उन 3 भारतीय गेंदबाजों का जिक्र करेंगे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।

इन भारतीय गेंदबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के विरुद्ध सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं

3. रविचंद्रन अश्विन

इस लिस्ट में तीसरे नंबर रविचंद्रन अश्विन हैं। अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला टेस्ट 2015 और आखिरी टेस्ट 2022 में खेला था। अब तक अश्विन ने खेले छह टेस्ट मैचों की 11 पारियों में 26.78 की औसत से 23 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उन्होंने एक बार 5 विकेट हॉल भी लिया है। पूरी उम्मीद है कि अश्विन को आगामी टेस्ट सीरीज के लिए भी भारत के स्क्वाड में शामिल किया जाएगा।

2. इशांत शर्मा

3rd Test Day Two - England v India - Source: Getty
3rd Test Day Two - England v India - Source: Getty

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा अपने टेस्ट करियर में 300 से अधिक विकेट हासिल कर चुके हैं, जो कि एक बड़ी उपलब्धि है। इशांत का बांग्लादेश के खिलाफ भी रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। उन्होंने 7 मैचों में 20.88 की औसत से 25 विकेट अपने नाम किए हैं, जिसमें एक 5 विकेट हॉल शामिल हैं।

1. जहीर खान

जहीर खान बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने 7 मुकाबलों में 24.25 की औसत से 31 विकेट झटके। इस दौरान जहीर दो बार 5 विकेट हॉल लेने में सफल रहे थे।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications