भारत (Indian Cricket Team) और इंग्लैंड (England Cricket Team) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 5 फरवरी से चेन्नई के एम.ए चिदम्बरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला जायेगा। यह मैदान भारत के सबसे पुराने मैदानों में से एक है। भारत ने इस मैदान पहले टेस्ट की मेजबानी 1934 में की थी। दोनों ही टीमों के खिलाड़ी पहले टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस सीरीज के साथ ही भारत में एक बार फिर लंबे समय के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होगी। इस सीरीज में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) भी भारतीय टीम में वापसी करेंगे।
चेपॉक में भारत का रिकॉर्ड काफी अच्छा है, भारत ने यहां कुल 32 में से 14 टेस्ट जीते हैं और 6 टेस्ट गंवाए हैं, जबकि 11 मैच ड्रॉ और एक मैच टाई रहा। वहीं भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ इस मैदान पर कुल 9 टेस्ट मैच खेले गए , जिसमें से 5 मैच भारत ने और 3 मैच इंग्लैंड ने जीते है और एक मैच ड्रॉ हुआ था। इस आर्टिकल में हम उन 3 भारतीय बल्लेबाजों की बात करने जा रहे हैं , जिन्होंने चेन्नई में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने में कामयाबी हासिल की है।
यह भी पढ़े: 3 टीमें जो आईपीएल ऑक्शन में ग्लेन मैक्सवेल के लिए बोली लगा सकती है
3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चेन्नई में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाए हैं
#3 कपिल देव (2)
भरता के दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव एक सम्पूर्ण खिलाड़ी थे। कपिल देव गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से ही मैच में प्रभाव डालने की क्षमता रखते थे। इस दिग्गज ऑलराउंडर ने चेपॉक में 11 टेस्ट मैच खेले हैं और इन 11 टेस्ट मैचों की 17 पारियों में 2 शतक की मदद से 708 रन बनाये हैं। कपिल देव का इस मैदान पर सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 119 है।