भारत (Indian Cricket Team) के लिए वनडे क्रिकेट में कई दिग्गज खिलाड़ियों ने खेला है और समय-समय पर इन खिलाड़ियों ने बड़ी टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम वनडे प्रारूप की सफल टीमों में से एक है। भारत ने वनडे प्रारूप में दो विश्व कप ख़िताब अपने नाम किये हैं।
भारतीय टीम वनडे प्रारूप में बड़ी-बड़ी टीम को धूल चटा चुकी है। इसके पीछे भारत की मजबूत बल्लेबाजी का काफी हद तक योगदान रहा है। भारत के लिए वनडे प्रारूप में सचिन, सहवाग , गांगुली, द्रविड़, धोनी, युवराज जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेल चुके हैं। वर्तमान में रोहित शर्मा, विराट कोहली, शिखर धवन इस प्रारूप में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच वनडे प्रारूप में काफी समय से प्रतिद्वंदिता चली आ रही है। हालाँकि पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के मुकाबले काफी मजबूत थी और भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम के सामने संघर्ष करती हुयी नजर आती थी। भारतीय टीम के खिलाफ वनडे मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है इसके पीछे ऑस्ट्रेलिया की मजबूत गेंदबाजी का भी हाथ है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजों का अच्छा प्रदर्शन करना आसान नहीं रहता। हालाँकि पिछले कुछ समय में भारत के कई बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया है।
यह भी पढ़े : AUS v IND - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच की एक पारी में सर्वाधिक रन देने वाले 3 भारतीय गेंदबाज
इस आर्टिकल के माध्यम से हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक वनडे सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले 3 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं :
#3 विराट कोहली (381), 2016
साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गयी भारतीय टीम के लिए वनडे सीरीज के लिहाज से यह दौरा काफी निराशाजनक रहा था। पांच मैचों की सीरीज में भारत मात्र एक मैच जीता था। भारत के लिए इस सीरीज में विराट कोहली ने रोहित शर्मा के बाद सबसे ज्यादा रन बनाये थे। विराट ने सीरीज के पांच मैचों में 76 से भी ज्यादा की औसत से 381 रन बनाये थे और उनका सर्वाधिक स्कोर 117 रन था। विराट ने इस सीरीज में दो शतक जड़े थे।
#2 रोहित शर्मा (441), 2016
भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में और ऑस्ट्रेलिया में भी शानदार प्रदर्शन किया है। रोहित शर्मा भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे बड़े मैच विनर में से एक हैं। रोहित ने पिछले कुछ सालों में अपनी बल्लेबाजी में निरंतर रूप से शानदार प्रदर्शन किया है और भारत की इस प्रारूप में कामयाबी का काफी ज्यादा श्रेय इन्हें भी जाता है।
साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये थे। रोहित ने 5 मैचों में 110 से भी ज्यादा की औसत से 441 रन बनाये थे। इस सीरीज में रोहित ने नाबाद 171 रन की जबरदस्त पारी भी खेली थी। हालाँकि भारत यह सीरीज काफी बुरी तरह से हारा था।
#1 रोहित शर्मा (491), 2013
2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में खेली इस सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों ने जबरदस्त बल्लेबाजी की थ। दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों ने सपाट पिचों का खूब फायदा उठाया था। भारत की तरफ से इस सीरीज में हिटमैन रोहित शर्मा ने 6 मैचों में सर्वाधिक 491 रन बनाये थे। रोहित ने इस सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक दोहरा शतक भी लगाया था।