ऑस्ट्रेलिया में शानदार टेस्ट सीरीज जीत दर्ज के बाद भारत को अब इंग्लैंड की चुनौती का सामना करना है। इंग्लैंड की टीम श्रीलंका को उन्हीं के घर पर हराकर भारत पहुंच चुकी हैं , वहीं बेन स्टोक्स , रोरी बर्न्स और जोफ्रा आर्चर ने अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है। इंग्लैंड को भारत दौरे पर 4 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने हैं। टेस्ट सीरीज का आगाज 5 फ़रवरी से चेन्नई में खेले जाने वाले टेस्ट मैच से होगा।
दोनों ही टीमों के बीच टेस्ट इतिहास काफी पुराना है और दोनों देशों के बीच खेले गए टेस्ट मैचों में इंग्लैंड का 47 टेस्ट जीत के साथ पलड़ा भारी है। हालांकि यह टेस्ट सीरीज भारतीय सरजमीं पर खेली जानी है और अपने घर पर भारत की टीम और भी खरतरनक बन जाती है। भारत ने अपने घर पर इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट सीरीज 4-0 से जीती थी।
यह भी पढ़े: 3 बंद हो चुके टूर्नामेंट जिन्हें फिर से शुरू किया जाना चाहिए
भारत के बल्लेबाजों ने टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ काफी जबरदस्त रन बनाये हैं और टीम को जीत भी दिलाईं हैं। इस आर्टिकल में हम उन 3 भारतीय बल्लेबाजों की बात करने जा रहे हैं , जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं।
3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे रन बनाये हैं
#3 राहुल द्रविड़ (1950)
पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ टेस्ट के स्पेशलिस्ट माने जाते थे। द्रविड़ जिस तरह की तकनीक से बल्लेबाजी करते थे उससे गेंदबाजों का मनोबल कम हो जाता था और इसके बाद राहुल आसानी से रन बटोरते थे। द्रविड़ का टेस्ट रिकॉर्ड इंग्लैंड टीम के खिलाफ भी जबरदस्त है और वह भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ 21 टेस्ट मैचों की 37 पारियों में 60.93 की औसत से 1950 रन बनाये हैं।