Most successful captain for RCB: आईपीएल के 18वें सत्र का बेसब्री से इंतजार है। इस मेगा इवेंट के इस साल का कारवां अगले महीने शुरू होने जा रहा है। आईपीएल 2025 का इंतजार कर रहे फैंस उससे भी पहले अपनी फेवरेट टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के नए कप्तान की नियुक्ति को लेकर बेताब थे। आखिरकार उनका ये इंतजार तब खत्म हुआ, जब आरसीबी फ्रेंचाइजी के इस साल होने वाले सत्र के लिए रजत पाटीदार के नाम पर कप्तानी की मुहर लगा दी।
आरसीबी ने 18वें सत्र के लिए मध्यप्रदेश के इंदौर के रहने वाले रजत पाटीदार को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है। जो इस साल अपनी टीम को लीड करेंगे। रजत पाटीदार इसके साथ ही अब इस टीम के लिए आईपीएल इतिहास के 8वें कप्तान होने जा रहा है। 2008 से ही खेल रही इस टीम के लिए कई दिग्गज खिलाड़ियों ने कप्तानी की है। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं वो 3 खिलाड़ी जो आरसीबी के लिए बतौर कप्तान सबसे सफल रहे।
3.अनिल कुंबले- 19 जीत
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज और कप्तान रहे अनिल कुंबले आईपीएल में आरसीबी के कप्तान रह चुके हैं। इस दिग्गज लेग स्पिन गेंदबाज ने 2009 में खेले गए दूसरे सीजन में कप्तानी का जिम्मा संभाला। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की जर्सी में कुल 35 मैचों में कप्तानी की। इस दौरान जंबो ने अपनी कप्तानी में टीम को 19 मैच में जीत दिलायी। तो वहीं उनकी अगुवायी में आरसीबी को 16 मैच में हार का सामना करना पड़ा।
2.फाफ डू प्लेसिस- 21 जीत
दक्षिण अफ्रीका के सुपरस्टार खिलाड़ी फाफ डू प्लेसिस आईपीएल में सालों से खेल रहे हैं। इस दिग्गज प्रोटियाज खिलाड़ी को इस लीग में आरसीबी की कप्तानी करने का भी मौका मिला। डू प्लेसिस ने रॉयल चैलेंजर्स के लिए 2022 में पहली बार कमान संभाली और वो 2024 के सीजन तक कप्तानी करते रहे। उन्होंने 42 मैचों में कप्तानी की। जिसमें बराबरी का नतीजा रहा। जहां 21 मैच आरसीबी जीती और 21 मैच में इस टीम को हार मिली।
1.विराट कोहली- 66 जीत
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का नाम जेहन में आते ही दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का चेहरा सामने आ जाता है। क्योंकि ये वो खिलाड़ी है जो पहले ही सत्र से इस टीम के साथ खड़ा है। विराट कोहली ने इस दौरान काफी लंबे समय तक टीम को लीड किया। किंग कोहली की कप्तानी में आरसीबी ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया। कोहली ने आरसीबी को लिए 143 मैचों में कप्तानी की। जिसमें उन्होंने 66 मैच जीते तो वहीं 70 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। लेकिन वो आरसीबी के सबसे सफलतम कप्तान साबित हुए।