3 गेंदबाज जिन्होंने वेस्टइंडीज के लिए टी20 वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लिए

West Indies v Australia Warm-Up - ICC Men
अल्जारी जोसेफ ने बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

Most Wickets for West Indies in Single T20 WC: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो गई है। मेजबान टीम को सेमीफाइनल के लिए सुपर 8 में हुए करो या मरो मैच में दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट से शिकस्त दी। मुकाबले में कैरेबियाई टीम ने अंत तक लड़ाई लड़ी हालांकि वह मैच को अपने कब्जे में करने में कामयाब नहीं हो पाई।

वेस्टइंडीज की टीम टूर्नामेंट से भले ही बाहर हो गई है लेकिन टीम के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वह वेस्टइंडीज के लिए टी20 वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। ऐसे में आज हम आपको कैरेबियाई टीम के टॉप तीन गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।

टी20 वर्ल्ड कप के एक संस्करण में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 3 गेंदबाज

3. आंद्रे रसेल

वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल बल्ले से टीम के लिए जितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उतनी ही महत्वपूर्ण भूमिका गेंद से भी अदा करते हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यह साबित भी करके दिखाया है। रसेल ने वेस्टइंडीज के लिए मौजूदा वर्ल्ड कप में 11 विकेट अपने नाम किए है। वह वेस्टइंडीड के लिए टी20 वर्ल्ड कप के एक संस्करण में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं।

2. सैमुअल बद्री

वेस्टइंडीज के पूर्व फिरकी गेंदबाज सैमुअल बद्री का भी टी20 वर्ल्ड कप में शानदार रिकॉर्ड रह है। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए वर्ल्ड कप 2014 में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 11 विके अपने नाम किए थे। वह वर्ल्ड कप के एक एडिशन में वेस्टइंडीज की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

1. अल्जारी जोसेफ

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 काफी कमाल का रहा। वह वेस्टइंडीज टीम के लिए वर्ल्ड कप के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने मौजूदा संस्करण में 13 विकेट अपने नाम किए हैं। वह वेस्टइंडीज की ओर से एक टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अल्जारी जोसेफ ने सैमुअल बद्री और आंद्रे रसेल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।

Quick Links

Edited by SAURAV KUMAR
App download animated image Get the free App now