वर्तमान समय में टी20 क्रिकेट काफी लोकप्रिय हो गया है। टी20 क्रिकेट को देखने के लिए स्टेडियम में भी दर्शक ज्यादा से ज्यादा संख्या में आते हैं। टी20 में बहुत तेजी से रन बनते हैं और तेजी से विकेट भी गिरते हैं, जो देखना दर्शकों को काफी पसंद आता है।
टी20 क्रिकेट का इतिहास बहुत ज्यादा पुराना नहीं है। 17 फरवरी 2005 को इतिहास का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 44 रन के बड़े अंतर से जीता था।
तब से लेकर अब तक काफी टी20 मैच खेले जा चुके हैं। आज हम उन टॉप-3 टीमों की ही बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने अब तक सबसे ज्यादा टी20 मैच अपने नाम किये हैं।
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2020 के लिए सभी टीमों द्वारा रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट
3. साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका की टीम वर्तमान समय में टेस्ट और वनडे में तो कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर रही है, लेकिन वह टी20 क्रिकेट की एक बेहतरीन टीम है। उनके पास काफी आक्रमक बल्लेबाज है, जो उन्हें इस फॉर्मेट में की एक मजबूत टीम बनाते हैं।
साउथ अफ्रीका सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने के मामले में तीसरे नंबर पर आती है। साउथ अफ्रीका ने कुल 115 टी-20 मैच अब तक खेले हुए हैं, जिसमे उन्हें 68 टी-20 मैच में जीत हासिल हुई हैं। वहीं 45 टी-20 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा साउथ अफ्रीका का एक मैच टाई और एक मैच बेनतीजा रहा था।
हालांकि अब तक कुल 6 टी20 विश्व कप आयोजित हो चुके हैं, लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम टी-20 विश्व कप को अपने नाम नही कर पाई है। टी20 इतिहास का पहला विश्व कप उन्हीं के देश में खेला गया था।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
2. भारत
भारतीय टीम ने टी20 क्रिकेट का पहला विश्व कप जीता था, इसलिए भारत की टी-20 क्रिकेट से जुड़ी कई सुनहरी यादे हैं। भारतीय टीम अब तक कुल 123 टी20 मैच खेल चुकी हैं, जिसमे से भारत ने 76 मैच जीते हुए हैं। वहीं 43 मैच में भारत को हार का स्वाद चखना पड़ा है। इस दौरान भारत का एक मैच टाई और 3 मैच बेनतीजा रहे हैं। भारत इस ख़ास लिस्ट के दूसरे स्थान पर बनी हुई है।
1.पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम आईसीसी टी20 रैंकिंग में काफी समय से नंबर-1 बनी हुई है और वह इतिहास में सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने के मामले में भी नंबर-1 है।
पाकिस्तान ने कुल 149 टी20 मैच अब तक खेले हुए हैं, जिसमे से उन्होंने 90 मैच जीते हुए हैं। वहीं 55 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान के 3 मैच टाई और 1 मैच बेनतीजा रहा है।