Most Wicket Takers In Border-Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 2024-25 सत्र का आयोजन आगामी 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया में किया जाएगा। पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम अपने विजयी अभियान को जारी रखने मैदान पर उतरेगी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हमेशा से बल्लेबाजों के साथ ही गेंदबाजी का भी जबरदस्त बोलबाला रहा है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक कुल 16 बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली गई हैं, जिसमें भारत ने 10 बार और ऑस्ट्रेलिया ने 5 बार ट्रॉफी अपने नाम की है। साल 2003-04 में 4 मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी। इसी के साथ दोनों टीमों के बीच सीरीज में कुल 56 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 24 और ऑस्ट्रेलिया ने 20 मुकाबलों में जीत हासिल की है। ऐसे में पुराने रिकॉर्ड्स की बात करें तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत का दबदबा कायम है।
हम आपको बताने जा रहे हैं, ऐसे ही 3 गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं।
Border-Gavaskar Trophy में सबसे सफल गेंदबाज
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले शीर्ष तीन खिलाड़ियों में एक ऑस्ट्रेलियाई और दो भारतीय गेंदबाज शामिल हैं। ऐसे में सबसे कमाल की बात यह है कि तीनों ही गेंदबाज स्पिनर हैं।
3.अनिल कुंबले- पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कुल 20 मैच खेलते हुए 11 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान कुंबले ने 3.09 की इकोनॉमी से शानदार गेंदबाजी की है।
2.रविचंद्रन अश्विन- मौजूदा भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 22 मुकाबलों में 114 विकेटों के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज हैं। बता दें कि अश्विन ने मैच में 7 बार 5 या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा भी दिखाया है।
1. नाथन लियोन- इस लिस्ट में शीर्ष नाम ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन हैं, जिन्होंने कुल 26 मुकाबले खेलते हुए 3.05 की इकोनॉमी से 116 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान नाथन लियोन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पारी में 50 रन देकर 8 विकेट हासिल करने का रहा है।