#2 क़्विंटन डी कॉक (34)
हाल ही में दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट कप्तानी की जिम्मेदारी सँभालने वाले विकेटकीपर क़्विंटन डी कॉक आधुनिक समय के सबसे बढ़िया विकेटकीपरों में गिने जाते हैं। डी कॉक बतौर बल्लेबाज भी दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी की अहम कड़ी बने हुए हैं। डी कॉक टेस्ट क्रिकेट अब तक 48 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और इस दौरान 206 शिकार किये हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 150 शिकार करने का रिकॉर्ड डी कॉक के ही नाम था , जिसे हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर टिम पेन ने अपने नाम किया है। डी कॉक ने 34 टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
#1 टिम पेन (33)
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान और विकेटकीपर की भूमिका निभाने वाले टिम पेन बतौर बल्लेबाज भले ही टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा सफल ना हों लेकिन बतौर विकेटकीपर टिम पेन काफी अच्छी भूमिका निभा रहे हैं। टिम पेन ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार तरीके से विकेट के पीछे अपनी भूमिका निभा रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 150 शिकार करने का रिकॉर्ड टिम पेन ने हाल ही में अपने नाम किया है। भारत के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में स्टार्क की गेंद पर पंत का कैच लपककर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। टिम पेन ने इस उपलब्धि के के लिए कुल 33 टेस्ट मैच खेले हैं।