4 मौके जब सौरव गांगुली की कप्तानी में टूटा फैंस का दिल

सौरव गांगुली
सौरव गांगुली

#2 35 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के हाथों घर पर मिली हार (1-2, 2004)

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम

सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत को सबसे बड़ी हार 2004 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों अपने ही घर पर मिली। 2004-05 में हुई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज प्रत्येक भारतीय को निराश करने वाली थी।

पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने बैंगलोर में माइकल क्लार्क के शानदार शतक के बल पर 217 रन से जीत दर्ज करी थी। हालांकि इसके बाद दूसरे मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग और गेंदबाज अनिल कुंबले की बदौलत भारतीय टीम ने सीरीज में जोरदार वापसी की लेकिन दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया।

यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2019: 3 बल्लेबाज जिन्होंने सबसे लम्बे छक्के लगाए हैं

वहीं इसके बाद तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम पर 342 रनों की शानदार जीत दर्ज की और इस सीरीज में एकतरफा बढ़त बना ली थी। क्योंकि अगर चौथा और अंतिम मैच भारत जीत भी जाता, तो भी उसे सीरीज में हार मिलती। हुआ भी ऐसा ही, भारत ने अंतिम टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया पर 13 रनों से जीत दर्ज की लेकिन पिछले कुछ मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम को फिर से निराशा हाथ लगी।

Quick Links