GT vs RCB: IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के द्वारा सफलतापूर्वक हासिल किये गए 4 सबसे बड़े लक्ष्य, गुजरात टाइटंस के खिलाफ तोड़ा 8 साल पुराना रिकॉर्ड 

जीत के बाद जश्न मनाते विराट कोहली और विल जैक्स (Photo Courtesy: IPLt20.com)
जीत के बाद जश्न मनाते विराट कोहली और विल जैक्स (Photo Courtesy: BCCI)

RCB top 4 successful chases in IPL: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 45वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए गुजरात टाइटंस को 9 विकेट से मात दी। मुकाबले में आरसीबी के बल्लेबाजों ने धमाल मचाते हुए 201 रन सिर्फ 16 ओवर में चेज कर लिए।

आरसीबी की ओर से विराट कोहली ने नाबाद 77 रन बनाये। वहीं, विल जैक्स ने 100 रनों की धमाकेदार नाबाद पारी खेली। आरसीबी का यह आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज रहा। इस आर्टिकल में हम आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के टॉप 4 सफलतापूर्वक रन चेज के बारे में बताने जा रहे हैं।

आरसीबी द्वारा आईपीएल में चार सबसे सफल रन चेज

4. 187 बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 2023

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने साल 2023 में सीजन के 65वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया था। इस मैच में आरसीबी के बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाते हुए 19.2 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 187 रन चेज किए थे। आरसीबी की ओर से दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला जमकर चला था और उन्होंने 63 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली थी।

3. 192 बनाम राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, 2016

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के बीच 2016 के सीजन का 35वां मुकाबला काफी धमाकेदार रहा था। मैच में पुणे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 191 रन बनाए थे। आरसीबी की ओर से इस मैच में भी विराट कोहली का बल्ला जमकर चला था। उन्होंने मैच में 108 रनों की धमाकेदार नाबाद शतकीय पारी खेली थी। विराट की शानदार पारी के दमपर आरसीबी ने 7 विकेट से मैच अपने नाम किया था।

2. 201 बनाम गुजरात टाइटंस, 2024

आरसीबी ने 17वें सीजन के 45वें मैच में इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में अपना दूसरा सबसे सफल रन चेज किया। टीम ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 201 रन सिर्फ 16 ओवर में चेज कर लिए। आरसीबी की ओर से मैच में विल जैक्स ने बल्ले से तूफान मचाते हुए 41 गेंदों पर 5 चौके और 10 छक्कों की मदद से 100 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली। वहीं, कोहली ने भी नाबाद 74 रनों का योगदान दिया।

विल जैक्स ने जड़ा शानदार शतक
विल जैक्स ने जड़ा शानदार शतक

1. 204 बनाम पंजाब किंग्स, 2010

आरसीबी ने आईपीएल इतिहास में सबसे सफल रन चेज साल 2010 में किया था। आरसीबी ने मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ 204 के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया था। आरसीबी की ओर से मैच में जैक कैलिस ने कमाल का खेल दिखाते हुए 55 गेंदों पर 89 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications