इंडियन प्रीमियर लीग के किसी भी सीजन में एक आलराउंडर खिलाड़ी या फिर ऐसे खिलाड़ी की बड़ी मांग होती है, जो कम गेदें खेलते हुए ज्यादा से ज्यादा रन बना सके। यही वजह है कि हर बार की आईपीएल नीलामी के दौरान ऐसे खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगाई जाती है और फ्रेंचाइजी इन खिलाड़ियों को करोड़ों रुपए देकर अपनी टीम में शामिल करती हैं।
आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलने वाले दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं। जबकि मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले हार्दिक पांड्या भी अपने इसी अंदाज के लिए मशहूर हैं और उन्होंने मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाने में भी अहम भूमिका निभाई है।
इसके अलावा भी कई खिलाड़ी हैं, जिनकी धुंआधार बल्लेबाजी के कारण उन्हें हर बार करोड़ों रुपए देकर आईपीएल टीमों में शामिल किया जाता है। इसमें आंद्रे रसल, सुनील नारेन, डेविड वॉर्नर, किरोन पोलार्ड, एबी डीविलियर्स और निकोलस पूरन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं। हर बार की तरह आईपीएल 2020 में भी यह खिलाड़ी अपने तूफानी अंदाज से बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें : IPL Records – टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले 3 विदेशी खिलाड़ी
लेकिन उससे पहले आज हम आपको चार ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल 2019 के दौरान सबसे बेहतरीन स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी।
जानिए कौन हैं वो 4 खिलाड़ी:-
#4 सुनील नारेन
आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलने वाले सुनील नारेन एक बेहतरीन आलराउंडर खिलाड़ी हैं, जो मैच के दौरान किसी भी समय बड़े शॉट लगाने में सक्षम हैं। यही वजह है कि उनका आईपीएल में स्ट्राइक रेट 168 से ज्यादा है। यही नहीं उन्होंने आईपीएल 2019 के दौरान भी 166.27 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी और वह उस सीजन में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले चौथे बल्लेबाज थे। नारेन ने आईपीएल के पिछले सीजन में 12 मैचों में 147 रन बनाए थे और 10 विकेट भी अपने नाम किए थे।