4 Teams with Zero Defeat in Group Stage : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप स्टेज के मुकाबले खत्म हो चुके हैं और अब बारी सुपर-8 की है। कई ऐसी टीमें रहीं, जिन्होंने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई किया तो कुछ बड़ी टीमों को निराश होना पड़ा। ग्रुप स्टेज के दौरान कई सारी टीमों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। इनमें से कुछ टीमें तो ऐसी भी रहीं जिन्हें एक भी हार नहीं मिली।
अगर हम बात करें तो ग्रुप ए से इंडियन टीम, ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया, ग्रुप सी से वेस्टइंडीज और ग्रुप डी से दक्षिण अफ्रीका को एक भी हार नहीं मिली। इन टीमों ने अपने सारे ही मैच जीते। भारतीय टीम ने 4 में से 3 मैच जीते और एक मुकाबला टीम का बारिश की वजह से रद्द हो गया। ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका ने चार में से चार मुकाबले जीते और अपने-अपने ग्रुप में टॉप किया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया ग्रुप 1 में हैं सबसे मजबूत
इन चार टीमों की दावेदारी अब सुपर-8 में भी काफी तगड़ी होगी। इसकी वजह ये है कि ये टीमें काफी फॉर्म में हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया ग्रुप 1 में हैं। इस ग्रुप की बाकी दो टीमें अफगानिस्तान और बांग्लादेश हैं। इसी वजह से कहा जा सकता है कि इस ग्रुप से टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में जगह बना सकती है। हालांकि अफगानिस्तान ने भी काफी शानदार खेल दिखाया है लेकिन ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमें ज्यादा मजबूत दिखाई दे रही हैं।
ग्रुप डी में जमकर मचेगा घमासान
दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज ग्रुप 2 में हैं और इसमें इंग्लैंड और यूएसए की टीम भी है। ऐसे में इस ग्रुप में काफी घमासान लड़ाई होने की उम्मीद है। चारों ही टीमें ऐसी हैं कि एक दूसरे को मात दे सकती हैं। यूएस ने जिस तरह का फॉर्म दिखाया है, उसे देखते हुए उन्हें हल्के में लेना भूल होगी। वेस्टइंडीज की टीम अपनी धरती पर खेल रही है और इसी वजह से वो काफी खतरनाक हो जाते हैं। इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका भी किसी भी टीम को हराने में सक्षम हैं। ऐसे में इस ग्रुप में काफी रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद है। हालांकि दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की दावेदारी थोड़ा ज्यादा मजबूत लग रही है।