#4 ऋषभ पंत
ऋषभ पंत ने आईपीएल 2018 के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने उस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए 14 मैचों में 173 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी और कुल 648 रन बनाए थे। पंत के इन रनों में 5 अर्धशतक भी शामिल थे, हालांकि उनकी उस सीजन की सर्वश्रेष्ठ पारी 128 रनों की थी, जो कि उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ महज 63 गेदों में ही खेली थी। पंत आईपीएल 2018 में चौथे सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज थे।
#3 एबी डीविलियर्स
आईपीएल 2018 के दौरान सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरा नाम एबी डीविलियर्स का है, जो काफी लंबे समय से आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा हैं। डीविलियर्स ने इस टीम की ओर से उस सीजन में 12 मैचों में 174 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए कुल 480 रन बनाए थे, उनके इन रनों में 6 अर्धशतक शामिल हैं। डीविलियर्स का उस सीजन का सर्वोच्च स्कोर 90 रनों का है।