जब से क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप यानी टी20 क्रिकेट की शुरुआत हुई है, तब से खिलाड़ियों के खेलने के तरीके में काफी ज्यादा बदलाव आया है। इस प्रारूप में खेलते हुए कई बार खिलाड़ी ऐसे रिकॉर्ड बना डालते हैं, जिन पर विश्वास करना काफी मुश्किल होता है। यही नहीं और इन्हीं रिकॉर्ड के बल पर उन खिलाड़ियों का नाम क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो जाता है।
हम बात कर रहे हैं, इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे लंबे छक्के मारने वाले खिलाड़ियों की। इस लिस्ट में कई खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं लेकिन जब भी मैच के दौरान छक्के लगाने की बात होती है, तो कुछ खिलाड़ियों के नाम अपने आप ही जहन में आ जाते हैं। जिनमें क्रिस गेल, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड और क्रिस लिन जैसे खिलाड़ियों का नाम मुख्य रूप से शामिल है।
इन खिलाड़ियों में से पूर्व में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और वर्तमान में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से आईपीएल खेलने वाले क्रिस गेल का नाम मुख्य रूप से लिया जाता है, जिनके नाम इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड दर्ज है। हालांकि उससे पहले आज हम उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल 2019 के दौरान सबसे लंबे छक्के मारने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
यह भी पढ़ें : IPL 2020: 4 खिलाड़ी जो राजस्थान रॉयल्स की ओर से सबसे बेस्ट मैच फिनिशर साबित हो सकते हैं
कमाल की बात तो ये है कि इस लिस्ट में पहला नाम एक भारतीय दिग्गज खिलाड़ी का है। जानिए कौन हैं वो 5 दिग्गज खिलाड़ी:-
#5 क्रिस गेल
इस लिस्ट में पहला नाम है किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलने वाले वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल का, जिन्होंने साल 2019 के आईपीएल में पांचवा सबसे लंबा छक्का मारने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 37 गेदों में 69 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। जिसमें उन्होंने इशांत शर्मा के ओवर में 101 मीटर लंबा छक्का भी मारा था। जिसकी बदौलत टीम का स्कोर 20 ओवर में 163 रन पहुंचा था, हालांकि इस मैच में पंजाब को हार का सामना करना पड़ा था।