साल 2009 में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी। उस दौरान टीम की कप्तानी भारत के पूर्व दिग्गज गेंदबाज रहे अनिल कुंबले के हाथों में थी। उस सीजन में आरसीबी की टीम में शामिल लगभग सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। हालांकि फाइनल मैच में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ यह टीम लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी थी और आईपीएल 2009 की ट्रॉफी गंवा दी थी।
उस सीजन के फाइनल मैच में आरसीबी की ओर से विराट कोहली, रॉबिन उथप्पा और मनीष पांडे जैसे खिलाड़ी फ्लॉप रहे थे। हालांकि उस पूरे सीजन में टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन ऑलराउंडर खिलाड़ी जैक कैलिस ने बनाए थे। कैलिस ने उस सीजन में 15 मैचों में 361 रन बनाने के अलावा 6 विकेट भी लिए थे। जबकि टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट कप्तान अनिल कुंबले ने लिए थे, उन्होंने उस सीजन में 21 विकेट हासिल किए थे।
यह भी पढ़ें : 5 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल 2010 में बनाए थे सबसे ज्यादा अर्धशतक
वहीं विराट कोहली महज 16 मैचों में 246 रन ही बना सके थे। हालांकि उस सीजन में डेक्कन चार्जर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अलावा दिल्ली डेयरडेविल्स ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उस सीजन में दिल्ली की टीम सबसे ज्यादा मैच जीतकर टॉप पर रही थी। दिल्ली की इस सफलता में सबसे अहम योगदान बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने दिया था, उन्होंने उस सीजन में एक बेहतरीन शतक की मदद से 15 मैचों में कुल 465 रन बनाए थे। इसके अलावा टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट पूर्व दिग्गज गेंदबाज आशीष नेहरा ने लिए थे।
इन खिलाड़ियों के अलावा भी आईपीएल 2009 में कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल रहे थे, जिन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शानदार पारियां खेली थीं। ऐसे में आज हम आपको आईपीएल 2009 में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।
जानिए कौन हैं वो 5 बल्लेबाज:-
#5 ब्रैड हॉज
कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से आईपीएल 2009 में खेलने वाले ब्रैड हॉज ने शानदार बल्लेबाजी की थी। हॉज ने उस सीजन में अपनी टीम की ओर से 12 मैचों में 117 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए कुल 365 रन बनाए थे। उनके इन रनों में 3 अर्धशतक के अलावा 34 चौके और 9 छक्के भी शामिल थे। हॉज इस सीजन में पांचवे सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी रहे थे।