इंडियन प्रीमियर लीग के हर सीजन में कोई ना कोई खिलाड़ी जरूर ऐसा प्रदर्शन कर देता है, जिसकी वजह से उसका नाम आईपीएल के इतिहास में दर्ज हो जाता है। कुछ ऐसा ही प्रदर्शन था रिद्धिमान साहा का, जो कि उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2014 के फाइनल मैच में किया था। उस सीजन के फाइनल मैच में रिद्धिमान साहा ने ऐसा प्रदर्शन किया, जिसकी शायद किसी को भी उम्मीद नहीं थी।
साहा ने उस सीजन के फाइनल मैच में अपनी टीम को जिताने के लिए केकेआर के सामने बड़े से बड़ा लक्ष्य रखना चाहा और इसी क्रम में उन्होंने 55 गेदों में 115 रनों की पारी खेल डाली। इस पारी की बदौलत पंजाब की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को 20 ओवर में 200 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन कोलकाता की ओर से खेल रहे मनीष पांडे के प्रदर्शन के आगे रिद्धिमान साहा का शतक भी फीका पड़ गया।
यह भी पढ़ें : 5 दिग्गज बल्लेबाज जिन्होंने आईपीएल 2011 में लगाए थे सबसे ज्यादा छक्के
उस सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल का खिताब जीता था। हालांकि खिताब से हटकर कई ऐसे खिलाड़ी उस सीजन में शामिल रहे थे, जिन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। आपको बता दें कि आईपीएल 2014 में केवल 3 ही शतक बनाए गए थे। जिनमें से एक रिद्धिमान साहा ने बनाया, दूसरा शतक वीरेंदर सहवाग ने किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से बनाया और तीसरा मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले लेंडल सिमंस ने बनाया था।
इसके अलावा भी कई अन्य खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर चौके और छक्कों की बारिश की थी। ऐसे में आज हम आपको आईपीएल 2014 में शामिल 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने उस सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाए थे।
#5 डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर की गिनती इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे सफल बल्लेबाजों में होती है, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है और अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2016 का खिताब भी जिताया है। डेविड वॉर्नर ने आईपीएल 2014 में भी लाजवाब प्रदर्शन किया था और वह उस सीजन में पांचवे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज रहे थे। वॉर्नर ने उस सीजन में 24 छक्कों की मदद से 14 मैचों में 140 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 528 रन बनाए थे।