इंडियन प्रीमियर लीग में हर सीजन की पहले नीलामी के दौरान ऐसे खिलाड़ियों की तलाश रहती है, जिनके जरिए वह टूर्नामेंट के दौरान ज्यादा से ज्यादा फायदा ले सकें। यही वजह है कि आईपीएल के हर बार के सीजन में सबसे ज्यादा प्रभाव एक ऑलराउंडर खिलाड़ी ही डालते हैं। फिर चाहे बात मुंबई इंडियंस के किरोन पोलार्ड की हो, हार्दिक पांड्या की हो या फिर कोलकाता नाइटराइडर्स के आंद्र रसेल की या फिर सुनील नारेन की।
इसके अलावा भी कई खिलाड़ी हैं, जिनसे हर बार के सीजन में टीमों को ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होती है कि वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा शानदार फील्डिंग भी कर सकें। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से ड्वेन ब्रावो और शेन वॉटसन भी कुछ ऐसी ही जिम्मेदारी निभाते नजर आते हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर आईपीएल के अगले सीजन में किस टीम की ओर से कौन सा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करता है और सबका ध्यान अपनी ओर खींचता है।
यह भी पढ़ें : IPL 2010 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पांच बल्लेबाज, लिस्ट में केवल भारतीय खिलाड़ी
उससे पहले हम बात करेंगे साल 2015 में खेले गए आईपीएल सीजन की, जिसमें मुंबई इंडियंस ने अपना दूसरा खिताब जीता था और सभी को हैरान कर दिया था। उस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में जहां सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर पहले नंबर पर थे, तो वहीं विजेता टीम के लेंडल सिमंस भी इस लिस्ट में शामिल थे। जबकि उस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चेन्नई सुपर किंग्स के ड्वेन ब्रावो ने लिए थे।
हालांकि आज हम आपको आईपीएल 2015 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जानिए कौन हैं वो 5 बल्लेबाज।
#5 एबी डीविलियर्स
इंडियन प्रीमियर लीग के 2015 में खेले गए सीजन में जिन खिलाड़ियों ने सबसे ज्याद छक्के लगाए थे, उनमें पांचवा नंबर है एबी डीविलियर्स का। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से उस सीजन में लाजवाब प्रदर्शन किया था और कुल 16 मैचों की 14 पारियों में 175 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 513 रन बनाए थे। उनके इन रनों में 133 रनों की शतकीय पारी भी शामिल थी। इसके अलावा डीविलियर्स ने उस सीजन में 22 छक्के भी लगाए थे।