#2 शेन वॉटसन
शेन वॉटसन ने चेन्नई के लिए इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने फाइनल में शतक लगाते हुए चेन्नई की खिताबी जीत में निर्णायक भूमिका निभाई थी। वॉट्सन ने इस सीजन 15 मैचों की 15 पारियों में 39.59 की औसत से शानदार 555 रन बनाए थे। चेन्नई के लिए ओपनिंग करते हुए वॉटसन ने टूर्नामेंट में दो शतक और दो अर्धशतक लगाए थे। वॉटसन ने इस दौरान 44 चौके और 35 छक्के जड़े और वह इस सीजन सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे।
#1 ऋषभ पंत
ऋषभ पंत ने इस सीजन बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 मैचों में 52.61 की औसत से 684 रन बनाए। पंत ने इस दौरान किसी भी टीम को नहीं बख्शा और 173.60 की स्ट्राइक रेट से रन बनाएं। उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए थे। उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 128 रन रहा था। इस सीजन उन्होंने 68 चौके और 37 छक्के लगाये। वह सबसे ज्यादा छक्के और सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में शीर्ष पर रहे।