इंडियन प्रीमियर लीग एक ऐसा टूर्नामेंट है, जिसमें हर बार दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों के साथ-साथ ज्यादातर ऐसे खिलाड़ियों को शामिल करने की कोशिश होती है, जो एक टीम के लिए गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी और बेहतरीन फील्डिंग भी कर सकें। जबकि इस टूर्नामेंट में शामिल सभी फ्रेंचाइजी कुछ ऐसे खिलाड़ियों को भी शामिल करना चाहती हैं, जो एक टीम के लिए बेहतरीन मैच फिनिशर की भूमिका निभा सकें और कम गेदों में बड़ी-बड़ी पारियां खेल सकें।
आईपीएल के हाल में हुए सीजनों की बात करें, तो उनमें हमारे सामने कई ऐसे ही दिग्गज खिलाड़ी निकलकर सामने आए हैं। किसी भी टीम की ओर से बड़े-बड़े छक्के लगाने के मामले में हार्दिक पांड्या, आंद्रे रसेल, ईशान किशन, सुनील नारेन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और संजू सैमसन समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शामिल है।
यह भी पढ़ें : 5 दिग्गज बल्लेबाज जिन्होंने आईपीएल के पहले सीजन में लगाए थे सबसे ज्यादा छक्के
हालांकि अगर हम आईपीएल 2011 की बात करें, तो आईपीएल के उस सीजन में भी ऐसे ही कई दिग्गज खिलाड़ी हमारे सामने आए थे। जिन्होंने कई शानदार पारियां खेली थी। इसके अलावा उस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और सबसे ज्यादा चौके और छक्के लगाने वालों में कई दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शामिल है।
हालांकि आज हम आपको आईपीएल 2011 में शामिल उन 5 दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने उस सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाए थे।
ये हैं वो 5 दिग्गज खिलाड़ी:-
#1 क्रिस गेल
इंडियन प्रीमियर लीग के 2011 के सीजन में सबसे ज्याद छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों में पहला नाम है क्रिस गेल का, जो काफी लंबे समय तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल रहे और फिलहाल वह किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेल रहे हैं। गेल ने आरसीबी की ओर से खेलते हुए अकेले दम पर ही टीम को कई मैच जिताए हैं। इस खिलाड़ी ने साल 2011 में सबसे ज्यादा रन तो बनाए ही हैं, इसके अलावा उन्होंने उस सीजन में सबसे ज्यादा छक्के भी लगाए थे। क्रिस गेल ने आईपीएल 2011 में 12 मैचों में 183.13 के स्ट्राइक रेट से कुल 608 रन बनाए थे और उन्होंने इस दौरान 44 छक्के भी लगाए थे।