4 डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर ने अपने आईपीएल करियर में 26 मैचों में 142 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 4706 रन बनाए हैं। इसकी वजह यह है कि उन्होंने आईपीएल में अपने बल्ले से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है और आईपीएल 2014 में भी वह चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। वॉर्नर ने उस सीजन में 14 मैचों में 140.80 के स्ट्राइक रेट से कुल 528 रन बनाए थे। जिसमें उनके द्वारा लगाए गए 24 छक्के और 39 चौके भी शामिल हैं।
#3 ग्लेन मैक्सवेल
इस लिस्ट में तीसरे खिलाड़ी हैं किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलने वाले ग्लेन मैक्सवेल। ग्लेन मैक्सवेल की गिनती आईपीएल के दिग्गज मैच फिनिशन बल्लेबाजों में की जाती है। जिन्होंने अपने प्रदर्शन से पंजाब की टीम को कई मैच जिताए हैं। उन्होंने 2014 में भी इस टीम की ओर से लाजवाब प्रदर्शन किया था। मैक्सवेल ने उस सीजन में 16 मैचों में 187.75 के स्ट्राइक रेट से कुल 552 रन बनाए थे, जिसमें 4 अर्शतक और 36 छक्कों समेत 48 चौके भी शामिल थे।