5 खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल 2014 में बनाए थे सबसे ज्यादा रन

रॉबिन उथप्पा
रॉबिन उथप्पा

#2 ड्वेन स्मिथ

ड्वेन स्मिथ
ड्वेन स्मिथ

ड्वन स्मिथ ने भी आईपीएल 2014 के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से शानदार बल्लेबाजी की थी। उस सीजन में स्मिथ ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल किया था। स्मिथ ने आईपीएल 2014 में 16 मैच खेलते हुए 136 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 566 रन बनाए थे। जिसमें उन्होंने 5 अर्धशतक भी लगाए थे। उस दौरान स्मिथ ने 34 छक्के और 50 चौके भी लगाए थे। साथ ही स्मिथ ने उस सीजन में इतने ही मैचों में 4 विकेट भी झटके थे।

#1 रॉबिन उथप्पा

रॉबिन उथप्पा
रॉबिन उथप्पा

कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल 2014 का खिताब इसलिए भी जीता था, क्योंकि उस दौरान रॉबिन उथप्पा ने अपने बल्ले से टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। उन्होंने उस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए थे और ऑरेंज कैप पर कब्जा किया था। रॉबिन उथप्पा ने आईपीएल 2014 में 16 मैचों में 137.78 के स्ट्राइक रेट से कुल 660 रन बनाए थे, जिसमें उनके 5 अर्धशतक भी शामिल हैं। साथ ही उथप्पा ने उस सीजन में 18 छक्के और 74 चौके भी लगाए थे।

Quick Links