5 खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल 2014 में बनाए थे सबसे ज्यादा रन

रॉबिन उथप्पा
रॉबिन उथप्पा

इंडियन प्रीमियर लीग में शामिल मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा एक ही टीम ऐसी है, जिसने एक से ज्यादा बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा किया है। इस टीम का नाम है कोलकाता नाइटराइडर्स। केकेआर ने साल 2012 में अपना पहला आईपीएल खिताब जीता था और इसके बाद 2014 में भी इस टीम ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए अपने दूसरे खिताब पर कब्जा किया था।

2014 में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया था। जिसमें किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम को 20 ओवर में 200 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसमें पंजाब के बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने 115 रनों की नाबाद पारी भी खेली थी।

वहीं इसके जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स ने भी लाजवाब प्रदर्शन किया और महज 19.3 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मैच में कोलकाता की ओर से मनीष पांडे ने सबसे ज्यादा 94 रन बनाए थे। उन्होंने यह पारी 50 गेंदों में 6 छक्कों और 7 चौकों की मदद से खेली थी। इसके अलावा भी टीम के अन्य खिलाड़ियों ने भी अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया था और टीम को दूसरी बार चैंपियन बनाया था।

यह भी पढ़ें : IPL 2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 दिग्गज बल्लेबाज

हालांकि इससे अलग आज हम आपको आईपीएल 2014 में शामिल रहे पांच ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने उस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए थे।

ये हैं वो 5 बल्लेबाज:-

#5 सुरेश रैना

सुरेश रैना
सुरेश रैना

सुरेश रैना चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से लगातार सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में शुमार रहे हैं। उन्होंने आईपीएल 2014 में इस टीम की ओर से लाजवाब बल्लेबाजी की थी और कुल 16 मैचों में 146 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 523 रन बनाए थे, जिसमें उनके 5 अर्धशतक भी शामिल थे। इसके अलावा उन्होंने उस सीजन में 19 छक्के और 51 बेहतरीन चौके भी लगाए थे। रैना के इस प्रदर्शन की बदौलत टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी और वह उस सीजन में तीसरे नंबर पर रही थी।

4 डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर ने अपने आईपीएल करियर में 26 मैचों में 142 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 4706 रन बनाए हैं। इसकी वजह यह है कि उन्होंने आईपीएल में अपने बल्ले से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है और आईपीएल 2014 में भी वह चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। वॉर्नर ने उस सीजन में 14 मैचों में 140.80 के स्ट्राइक रेट से कुल 528 रन बनाए थे। जिसमें उनके द्वारा लगाए गए 24 छक्के और 39 चौके भी शामिल हैं।

#3 ग्लेन मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल

इस लिस्ट में तीसरे खिलाड़ी हैं किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलने वाले ग्लेन मैक्सवेल। ग्लेन मैक्सवेल की गिनती आईपीएल के दिग्गज मैच फिनिशन बल्लेबाजों में की जाती है। जिन्होंने अपने प्रदर्शन से पंजाब की टीम को कई मैच जिताए हैं। उन्होंने 2014 में भी इस टीम की ओर से लाजवाब प्रदर्शन किया था। मैक्सवेल ने उस सीजन में 16 मैचों में 187.75 के स्ट्राइक रेट से कुल 552 रन बनाए थे, जिसमें 4 अर्शतक और 36 छक्कों समेत 48 चौके भी शामिल थे।

#2 ड्वेन स्मिथ

ड्वेन स्मिथ
ड्वेन स्मिथ

ड्वन स्मिथ ने भी आईपीएल 2014 के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से शानदार बल्लेबाजी की थी। उस सीजन में स्मिथ ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल किया था। स्मिथ ने आईपीएल 2014 में 16 मैच खेलते हुए 136 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 566 रन बनाए थे। जिसमें उन्होंने 5 अर्धशतक भी लगाए थे। उस दौरान स्मिथ ने 34 छक्के और 50 चौके भी लगाए थे। साथ ही स्मिथ ने उस सीजन में इतने ही मैचों में 4 विकेट भी झटके थे।

#1 रॉबिन उथप्पा

रॉबिन उथप्पा
रॉबिन उथप्पा

कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल 2014 का खिताब इसलिए भी जीता था, क्योंकि उस दौरान रॉबिन उथप्पा ने अपने बल्ले से टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। उन्होंने उस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए थे और ऑरेंज कैप पर कब्जा किया था। रॉबिन उथप्पा ने आईपीएल 2014 में 16 मैचों में 137.78 के स्ट्राइक रेट से कुल 660 रन बनाए थे, जिसमें उनके 5 अर्धशतक भी शामिल हैं। साथ ही उथप्पा ने उस सीजन में 18 छक्के और 74 चौके भी लगाए थे।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma