इंडियन प्रीमियर लीग में जैसे ही कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर हाथों में आई, उन्होंने इस टीम को आईपीएल का चैंपियन बना दिया। गौरतलब हो कि कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी साल 2010 तक सौरव गांगुली के हाथों में थी लेकिन जब 2011 में इस टीम की कप्तानी गौतम गंभीर के हाथों में आई, तो टीम के प्रदर्शन में भी सुधार आया और उन्होंने अपनी कप्तानी के दूसरे ही साल में टीम को चैंपियन बना दिया।
आईपीएल 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। जिसमें कई गेंदबाज और बल्लेबाजों का नाम शामिल है। एक तरफ जहां कप्तान गंभीर ने खुद 17 मैचों में 590 रन बनाए थे, तो वहीं जैक्स कैलिस ने भी उस सीजन में 17 मैचों में 409 रन बनाते हुए 15 विकेट भी चटकाए थे। इसके अलावा ऑलराउंडर खिलाड़ी सुनील नारेन ने भी 15 मैचों में 24 विकेट लिए थे।
यह भी पढ़ें : IPL 2010 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पांच बल्लेबाज, लिस्ट में केवल भारतीय खिलाड़ी
वहीं कोलकाता की टीम के अलावा भी अन्य टीमों में शामिल कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में जहां क्रिस गेल, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, राहुल द्रविण और गौतम गंभीर जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल था, तो वहीं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में मोर्ने मॉर्केल, लसिथ मलिंगा , विनय कुमार, उमेश यादव समेत जहीर खान का नाम भी शामिल था।
हालांकि आज हम आपको आईपीएल 2012 मे शामिल 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने उस सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाए थे।
ये हैं वो 5 खिलाड़ी:-
#5 वीरेंदर सहवाग
इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलने वाले वीरेंदर सहवाग ने लाजवाब प्रदर्शन किया है। उन्होंने आईपीएल 2012 के दौरान दिल्ली की टीम से टूर्नामेंट में लाजवाब प्रदर्शन किया था। उस सीजन में वीरेंदर सहवाग ने 16 मैचों में 161.23 के स्ट्राइक रेट से कुल 495 रन बनाए थे। जिसमें उन्होंने 19 बेहतरीन छक्के भी लगाए थे। सहवाग उस सीजन में पांचवे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज रहे थे।