पिछले 5 साल में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज

Nikky
स्टीव स्मिथ और विराट कोहली
स्टीव स्मिथ और विराट कोहली

पिछले 5 सालों की टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है। अधिकतर टेस्ट मैचों के नतीजे निकले हैं और यह तभी संभव हो पाया है, जब गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की है।

बल्लेबाजों के लिए टेस्ट क्रिकेट में पिछले 5 साल चुनौती वाले रहे हैं। हालांकि टेस्ट क्रिकेट के 5 बल्लेबाज ऐसे रहे हैं, जिन्होंने इन पिछले पांच सालों में शानदार बल्लेबाजी कर सभी का दिल जीता है। इन बल्लेबाजों ने पिछले 5 साल में जमकर शतक बनाए हैं।

यह पांच बल्लेबाज पिछले 5 सालों में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक भी बना चुके हैं। आज हम इन पांच खिलाड़ियों की ही बात करने जा रहे हैं। बता दें कि ये आंकड़े 18 अक्टूबर 2014 से 18 अक्टूबर 2019 तक के हैं।

ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो भारत के लिए बना सकते हैं टेस्ट क्रिकेट में अगला तिहरा शतक

5. चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा भारतीय टीम के एक टेस्ट स्पेशलिस्ट खिलाड़ी हैं। जब भी टीम मुश्किल में होती है, पुजारा उस मुश्किल स्थिति से टीम को निकालते हैं। पुजारा ने बीते 5 सालो में 48 मैच की 79 पारियों में 3759 रन बनाये हैं और इस दौरान उनका औसत 50.12 का रहा है। वह पिछले 5 सालों में 12 शतक और 17 अर्धशतक लगा चुके हैं।

4. केन विलियमसन

केन विलियमसन
केन विलियमसन

केन विलियमसन न्यूज़ीलैंड के वर्तमान कप्तान हैं। वह जितने अच्छे कप्तान हैं उतने ही अच्छे बल्लेबाज भी हैं। केन विलियमसन दिन प्रतिदिन अपनी बल्लेबाजी को बेहतर बनाते जा रहे हैं। उन्होंने पिछले 5 सालो में 40 टेस्ट मैचों की 68 पारियों में 3786 रन बनाये हैं और इस दौरान उनका औसत 64.16 का रहा है। पिछले 5 साल में उनके बल्ले से 13 शतक और 17 अर्धशतक निकले हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई टीम के एक आक्रामक ओपनर बल्लेबाज हैं। बाल टैंपरिंग की वजह से उन पर एक साल का बैन लगा था। फिर भी वह बीते 5 सालो में टेस्ट क्रिकेट में वो 13 शतक और 18 अर्धशतक लगा चुके हैं। उन्होंने इस दौरान कुल 49 मैच की 91 पारियों में 44.84 की शानदार औसत के साथ 3991 रन बनाये हैं।

विराट कोहली

विराट कोहली
विराट कोहली

विराट कोहली का बल्ला बीते 5 सालों में जमकर बोला है। कोहली ने बीते 5 सालों में बहुत से रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं। इन 5 सालो में कोहली ने 52 मैच की 87 पारियों में 64.18 की शानदार औसत के साथ 5199 रन बनाये हैं और इस दौरान उन्होंने 20 शतक और 13 शतक भारतीय टीम के लिए बनाये हैं।

स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान रह चुके हैं। उन पर भी डेविड वार्नर की तरह ही एक साल का बैन लगा था, लेकिन इसके बावजूद वह पिछले पांच सालों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने बीते 5 सालों में 48 टेस्ट की 86 पारियों में 75.83 की बेहतरीन औसत के साथ 5612 रन बनाये हैं। वह इस दौरान सबसे ज्यादा 22 शतक और 21 अर्धशतक बना चुके हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता