IPL 2012 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले 5 दिग्गज खिलाड़ी, भारत के दो पूर्व सलामी बल्लेबाज भी शामिल

गौतम गंभीर
गौतम गंभीर

#2 गौतम गंभीर

गौतम गंभीर
गौतम गंभीर

कोलकाता नाइटराइडर्स को आईपीएल 2012 का खिताब जिताने वाले कप्तान गौतम गंभीर ने उस सीजन में लाजवाब प्रदर्शन किया था। गौतम गंभीर ने उस सीजन में कई बेहतरीन पारियां खेली थीं, जिसमें दिल्ली के खिलाफ उनकी 93 रनों की पारी बेहद शानदार थी। इसके अलावा वह उस सीजन में अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा और पूरे सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। गंभीर ने उस सीजन में 17 मैचों में 143.55 के स्ट्राइक रेट से कुल 590 रन बनाए थे और उनके इन रनों में 6 अर्धशतक भी शामिल हैं।

#1 क्रिस गेल

क्रिस गेल
क्रिस गेल

आईपीएल 2012 में क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे और उस सीजन की ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा किया था। इसके अलावा यह कैरेबियाई खिलाड़ी उस सीजन में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाला बल्लेबाज भी रहा था। क्रिस गेल ने आईपीएल 2012 में 1 शतक और 7 अर्धशतक की मदद से कुल 733 रन बनाए थे। उन्होंने यह रन 15 मैचों की 14 पारियों में 160 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बनाए थे। जिसमें उनके बल्ले से निकले 46 चौके और 59 छक्के भी शामिल हैं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma