पिछले कुछ समय में क्रिकेट के नियमों और खेल की परिस्थितियों में काफी ज्यादा बदलाव हुआ है। इससे पहले क्रिकेट के नियम और परिस्थितियां गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों के लिए ही बराबर होती थी।
पहले की तुलना में क्रिकेट के नियमों और स्थितियों में बहुत बदलाव हुआ है और ये बदलाव ज्यादातर बल्लेबाजों के अनुकूल हैं। इस कारण बल्लेबाज ज्यादा से ज्यादा रन बनाने में कामयाब होते हैं। इसके अलावा दो नई गेंदों के आने से तेज गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग नहीं मिलता है।
टी-20 क्रिकेट के कारण बल्लेबाजों ने नए-नए शॉट मारने शुरू कर दिए हैं और पहले के मुकाबले बल्लेबाज काफी ज्यादा जोखिम उठाकर रन बनाने में विश्वास रखते हैं।
यह भी पढ़े: वनडे में भारत के नंबर 4 बल्लेबाजी क्रम के लिए 3 प्रमुख दावेदार
आइए नजर डालते हैं उन पांच बल्लेबाजों पर जिन्होंने इस दशक में सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है:
#5 रॉस टेलर (न्यूजीलैंड ): 56
रॉस टेलर पिछले कुछ वर्षों से न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ की हड्डी बने हुए हैं। रॉस टेलर और केन विलियमसन के बीच ऐसे कई मौके आए जब मुश्किल परिस्थितियों से उन्होंने टीम को निकाला है।
रॉस टेलर उन खिलाड़ियों में से हैं जो लगातार प्रदर्शन करने में विश्वास रखते हैं, हालांकि वह दूसरे खिलाड़ियों की तरह बहुत ज्यादा चर्चा में नहीं रहते लेकिन उनका प्रदर्शन अन्य खिलाड़ियों की तुलना में कम भी नहीं है।
उन्होंने 2010 से 155 वनडे मैचों में हिस्सा लिया है और 54.01 की शानदार औसत से 6339 रन बनाए हैं जिसमें 17 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।