5 बल्लेबाज जिन्होंने मौजूदा दशक में सबसे ज्यादा 50 से अधिक के स्कोर बनाए हैं 

रोहित शर्मा और रॉस टेलर
रोहित शर्मा और रॉस टेलर

पिछले कुछ समय में क्रिकेट के नियमों और खेल की परिस्थितियों में काफी ज्यादा बदलाव हुआ है। इससे पहले क्रिकेट के नियम और परिस्थितियां गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों के लिए ही बराबर होती थी।

पहले की तुलना में क्रिकेट के नियमों और स्थितियों में बहुत बदलाव हुआ है और ये बदलाव ज्यादातर बल्लेबाजों के अनुकूल हैं। इस कारण बल्लेबाज ज्यादा से ज्यादा रन बनाने में कामयाब होते हैं। इसके अलावा दो नई गेंदों के आने से तेज गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग नहीं मिलता है।

टी-20 क्रिकेट के कारण बल्लेबाजों ने नए-नए शॉट मारने शुरू कर दिए हैं और पहले के मुकाबले बल्लेबाज काफी ज्यादा जोखिम उठाकर रन बनाने में विश्वास रखते हैं।

यह भी पढ़े: वनडे में भारत के नंबर 4 बल्लेबाजी क्रम के लिए 3 प्रमुख दावेदार

आइए नजर डालते हैं उन पांच बल्लेबाजों पर जिन्होंने इस दशक में सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है:

#5 रॉस टेलर (न्यूजीलैंड ): 56

रॉस टेलर
रॉस टेलर

रॉस टेलर पिछले कुछ वर्षों से न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ की हड्डी बने हुए हैं। रॉस टेलर और केन विलियमसन के बीच ऐसे कई मौके आए जब मुश्किल परिस्थितियों से उन्होंने टीम को निकाला है।

रॉस टेलर उन खिलाड़ियों में से हैं जो लगातार प्रदर्शन करने में विश्वास रखते हैं, हालांकि वह दूसरे खिलाड़ियों की तरह बहुत ज्यादा चर्चा में नहीं रहते लेकिन उनका प्रदर्शन अन्य खिलाड़ियों की तुलना में कम भी नहीं है।

उन्होंने 2010 से 155 वनडे मैचों में हिस्सा लिया है और 54.01 की शानदार औसत से 6339 रन बनाए हैं जिसमें 17 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

#4 कुमार संगकारा (श्रीलंका) : 57

कुमार संगकारा
कुमार संगकारा

श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज कुमार संगकारा उन खिलाड़ियों में से हैं जो उम्र के साथ-साथ और बेहतर प्रदर्शन करते चले गए। उन्होंने अपने करियर के अंतिम कुछ सालों में बेहतरीन प्रदर्शन किया।

संगकारा ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले 2015 के विश्व कप में लगातार चार शतक लगाये थे। कुमार संगकारा ने इस दशक में 142 मैच खेले और 52.96 शानदार औसत से 6356 रन बनाए जिसमें 15 शतक और 42 अर्धशतक शामिल हैं।

#3 हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका) : 59

हाशिम अमला
हाशिम अमला

हाशिम अमला अपने करियर की शुरुआत से ही वनडे मैचों में दक्षिण अफ्रीका के लिए लगातार रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल रहे हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं।

हाशिम अमला के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2000, 3000, 4000, 5000, 6000, और 7000 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है।

हाशिम अमला ने इस दशक में 159 मैच खेले हैं और उसमें 49.76 की औसत से 7265 रन बनाए हैं जिसमें 26 शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

#2 रोहित शर्मा (भारत) : 65

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

भारतीय उप कप्तान रोहित शर्मा ने जब से वनडे क्रिकेट में ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली है तब से वह लगातार रन बनाते आए हैं। रोहित शर्मा ने लगभग सभी देशों के खिलाफ रन बनाए हैं।

रोहित के नाम एकदिवसीय मैचों में तीन दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है, जो उन्होंने इस दशक के दौरान ही लगाएं हैं। वर्तमान में रोहित आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं।

उन्होंने 2010 से 174 वनडे मैच खेले हैं और 53.44 की औसत से 7962 रन बनाए हैं जिसमें 27 शतक और 38 अर्धशतक शामिल हैं।

#1 विराट कोहली (भारत) : 91

विराट कोहली
विराट कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली बिना किसी संदेह के इस दशक के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। उनकी रन बनाने की निरंतरता उनको अलग ही तरह का बल्लेबाज बनाता है।

हाल ही में उन्होंने विश्व कप में लगातार पांच शतक जड़े थे। 2010 के बाद से विराट कोहली ने 221 मैच खेले हैं और 60.34 की औसत से 10802 रन बनाए हैं इस दौरान उन्होंने 40 शतक व 51अर्धशतक जड़े हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications