T20 World Cup इतिहास की 5 सबसे बड़ी जीत, वेस्टइंडीज ने भी कर दिया बड़ा कारनामा

वेस्टइंडीज ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड (Photo Courtesy: Espncricinfo)
वेस्टइंडीज ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड (Photo Courtesy: Espncricinfo)

Biggest wins by runs in T20 WC: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हर दिन कई छोटे बड़े रिकॉर्ड बन रहे हैं। मौजूदा संस्करण के 18वें मैच में मेजबान वेस्टइंडीज ने युगांडा पर एकतरफा जीत दर्ज की। मुकाबले में कैरेबियाई टीम ने युगांडा को 134 रन से हराया। इस शानदार जीत के साथ वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप में खास लिस्ट में जगह बना ली है।

कैरेबियाई टीम टी20 वर्ल्ड कप में रन के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाली टीम बन गई है। इस आर्टिकल में हम आपको टी20 वर्ल्ड कप में रन के लिहाज से दर्ज की गई 5 सबसे बड़ी जीत के बारे में बताएंगे।

टी20 वर्ल्ड कप में रन के लिहाज से 5 सबसे बड़ी जीत

5. अफगानिस्तान बनाम युगांडा, 2024

अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में रन के लिहाज से 5वीं सबसे बड़ी जीत मौजूदा वर्ल्ड कप संस्करण में युगांडा के खिलाफ दर्ज की थी। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 183/5 का स्कोर बनाया था। जवाब में युगांडा की टीम सिर्फ 58 का स्कोर बनाकर ढेर हो गई थी। अफगानिस्तान ने यह मुकाबला 125 रन से अपने नाम किया था।

4. दक्षिण अफ्रीका बनाम स्कॉटलैंड, 2009

दक्षिण अफ्रीका और स्कॉटलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2009 में हुए मुकाबले में अफ्रीकी टीम ने एकतरफा अंदाज में मैच अपने नाम किया था। मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 211/5 का स्कोर बनाया था। जवाब में स्कॉटलैंड की टीम महज 81 का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई थी। दक्षिण अफ्रीका ने यह मुकाबला 130 रन के अंतर से अपने नाम किया था और टी20 वर्ल्ड कप में रन के लिहाज से चौथी सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी।

3. अफगानिस्तान बनाम स्कॉटलैंड, 2021

अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच 2021 टी20 वर्ल्ड कप में खेले गए मुकाबले में अफगान टीम ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की थी। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 190/4 का स्कोर बनाया था और स्कॉटलैंड को 60 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया था। इस तरह अफगानिस्तान ने यह मुकाबला 130 रन से जीता था और टूर्नामेंट के इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी।

2. वेस्टइंडीज बनाम युगांडा, 2024

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज ने युगांडा को हर विभाग में धराशाई कर दिया। मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 173 रन बनाए। जवाब में युगांडा की टीम महज 39 के स्कोर पर सिमट गई और मुकाबला 134 रन से हार गई। टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में रन के लिहाज से यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है।

1. श्रीलंका बनाम केन्या, 2007

2007 में श्रीलंकाई टीम ने केन्या के खिलाफ बल्ले से तूफान मचाते हुए 20 ओवर में 260/6 का स्कोर बनाया था। मुकाबले में सनथ जयसूर्या ने 44 गेंद में 88 रन बनाए थे। जवाब में केन्या की टीम सिर्फ 88 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। मुकाबले को श्रीलंका ने 172 रन से अपने नाम किया था, जो कि रन के लिहाज से अभी भी टी20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now