IPL Records – 5 गेंदबाज जिन्होंने आईपीएल 2018 में लिए थे सबसे ज्यादा विकेट, भारतीय टीम का ये खिलाड़ी भी है शामिल

रविचंद्रन अश्विन के साथ एंड्रयू टाई
रविचंद्रन अश्विन के साथ एंड्रयू टाई

#2 राशिद खान

राशिद खान
राशिद खान

अफगानिस्तान के उभरते हुए खिलाड़ी राशिद खान ने बेहद कम समय में काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं, जिसकी वजह से उन्हें अफगानिस्तान की टीम की कप्तानी भी सौंपी गई है। उन्होंने अपने देश के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है, राशिद खान ने आईपीएल 2018 में इस टीम की ओर से 17 मैचों में 6.73 के इकॉनमी रेट से कुल 21 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा वह अपने तीन साल के आईपीएल करियर में 46 मैच खेलते हुए 55 विकेट हासिल कर चुके हैं।

#1 एंड्रयू टाई

एंड्रयू टाई
एंड्रयू टाई

2018 में हुए इंडियन प्रीमियर लीग में जिस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे और उस सीजन की पर्पल कैप अपने नाम की थी, उनका नाम है एंड्रयू टाई। इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 14 मैचों में 8 की इकॉनमी रेट से कुल 24 विकेट लिए थे। जिसमें उनके द्वारा एक पारी में लिए गए 4 विकेट भी शामिल हैं। हालांकि उनका पिछला सीजन काफी खराब रहा था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now