Most Wickets in World Cup History: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के 44वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला बांग्लादेश (AUS vs BAN) से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एंटीगुआ में खेला जा रहा है। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। स्टार्क ने बांग्लादेश के खिलाफ 4 ओवर के अपने स्पेल में सिर्फ 21 रन खर्च करते हुए 1 विकेट अपने नाम किए। इस एक विकेट के दमपर स्टार्क वर्ल्ड कप (टी20 और वनडे संयुक्त) इतिहास के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। ऐसे में आज हम आपको वर्ल्ड कप इतिहास में 5 सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के बारे में बताएंगे।
वर्ल्ड कप इतिहास में 5 सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
5. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)
श्रीलंका के दिग्गज फिरकी गेंदबाज रहे मुथैया मुरलीधरन ने अपने करियर में टी20 और वनडे मिलाकर कुल 49 वर्ल्ड कप मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने कुल 79 विकेट अपने नाम किए। मुरलीधरन ने वनडे वर्ल्ड कप में 68 और टी20 वर्ल्ड कप में 11 विकेट लिए थे।
4. ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट अपने करियर में कुल 47 मुकाबले खेल चुके हैं। इन मुकाबलों में उन्होंने 87 वर्ल्ड कप विकेट लिए हैं। बोल्ट ने 53 विकेट वनडे में और 34 विकेट टी20 वर्ल्ड कप में लिए हैं।
3. शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)
बांग्लादेश के स्टार अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने अपने करियर में वनडे और टी20 वर्ल्ड कप में कुल 77 मुकाबले खेले हैं। इन मुकाबलों में उन्होंने 92 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है। शाकिब ने वनडे वर्ल्ड कप में 43 और टी20 वर्ल्ड कप में 49 बल्लेबाजों के विकेट झटके हैं।
2. लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा वर्ल्ड कप इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनका रिकॉर्ड आज मिचेल स्टार्क ने तोड़ दिया है। मलिंगा ने अपने करियर में कुल 60 वर्ल्ड कप मैच में टीम का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान उन्होंने 94 विकेट अपने नाम किए। मलिंगा ने वनडे वर्ल्ड कप में 56 और टी20 वर्ल्ड कप में 38 विकेट झटके थे।
1 . मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)
मिचेल स्टार्क ने आज बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तंजिद हसन का विकेट लेते ही इतिहास रच दिया। स्टार्क अब वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। स्टार्क ने अब तक कुल 52 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 95 विकेट अपने नाम किए हैं। स्टार्क ने वनडे में 65 और टी20 वर्ल्ड कप में 30 विकेट अपने नाम किए हैं।