Match Fixing in International Cricket: हर एक क्रिकेटर का अपने देश की टीम से इंटरनेशनल क्रिकेट में उतरने का सपना होता है। वो अपने देश की कैप पहनने के लिए सालों से मेहनत करता है और इस सपने को पूरा करता है। कई ऐसे क्रिकेटर्स हैं, जो देश के लिए खेलने का सपना पूरा होने के बाद अपने देश को जीत दिलाने और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जी जान लगा देते हैं। लेकिन कुछ ऐसे क्रिकेटर्स रहे हैं जो चंद पैसों के लिए अपने ईमान को ही बेच देते हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में अपने खेल को बेचकर पैसा कमाने जैसा कदम उठाने वाले धोखेबाज खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं हैं। इस लिस्ट में ऐसे काफी नाम हैं, जिन्होंने मैच फिक्सिंग कांड को अंजाम दिया है। हम मैच फिक्सिंग कांड को अंजाम तक पहुंचाने वाले टॉप-5 चर्चित खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैं।
5. मोहम्मद आसिफ
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ अपनी स्विंग से बल्लेबाजों को नचाते थे। इस गेंदबाज में पाकिस्तान का सुनहरा भविष्य दिख रहा था, लेकिन अपने करियर के सबसे बेहतरीन दौर में आसिफ का मन कुछ पैसों के लिए डोल गया और उन्होंने क्रिकेट को बेच दिया। 2010 में इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने स्पॉट फिक्सिंग कांड में शामिल होकर अपने करियर को बर्बाद कर दिया।
4. मोहम्मद आमिर
पाकिस्तान के स्टार तेज गेंजबाज मोहम्मद आमिर एक काफी प्रतिभाशाली गेंदबाज रहे हैं। इस गेंदबाज के पास गजब का स्विंग था, लेकिन 2010 में इन्हें पैसों का ऐसा लालच आया कि अपना सपना क्रिकेट को ही बेच दिया। आमिर ने अपने करियर की शुरुआत में ही कप्तान के साथ मिलकर स्पॉट फिक्सिंग करके बने बनाए करियर को तबाह कर दिया। इसके बाद उन पर 5 साल का बैन लगा था।
3. सलमान बट्ट
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट एक झकझोर देने वाली मैच फिक्सिंग घटना में लिप्त पाए गए थे। साल 2010 में पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे पर सलमान बट्ट ने स्पॉट फिक्सिंग कांड करवाया। वो उस वक्त पाकिस्तान के कप्तान थे और उन्होंने अपने गेंदबाजों के साथ मिलकर स्पॉट फिक्सिंग घटना को अंजाम तक पहुंचाया।
2. हैंसी क्रोन्ये
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व जीनियस कप्तान हैंसी क्रोन्ये आज हमारे बीच इस दुनिया में नहीं हैं। वो एक एयरप्लेन क्रैश में दुनिया को अलविदा कह गए, लेकिन वो कुछ ऐसा काम कर गए कि आज तक बदनामी का दंश झेल रहे हैं। हैंसी क्रोन्ये ने साल 2000-01 में भारत के खिलाफ कुछ सटोरियो से मिलकर पैसों की एवज में क्रिकेट बेच दिया था। मैच फिक्सिंग कांड के चलने क्रोन्ये पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था।
1. सलिम मलिक
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में मैच फिक्सिंग के जिन्न से नाता रखने वाले खिलाड़ियों में पहला नाम पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर सलिम मलिक का माना जाता है। इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कुछ पैसों के लिए 1994-95 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच को दांव पर लगा दिया। उन्हें इस कांड के लिए साल 2000 में दोषी करार देते हुए जेल हुई थी।