4. स्टीव स्मिथ
2014-18 के बीच ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने वाले स्टीव स्मिथ ने 34 टेस्ट में 15 शतकों के साथ 3659 रन बनाए। दिसंबर 2014 में ब्रिसबेन में भारत के खिलाफ कप्तान के रूप में अपने पहले ही टेस्ट में उन्होंने 133 बनाये थे। इसके बाद उन्होंने मेलबर्न में 192 और सिडनी में 117 रन बनाए थे। कप्तान के रूप में स्मिथ का सर्वोच्च स्कोर 239 रन है जो उन्होंने दिसंबर 2017 में पर्थ में इंग्लैंड के खिलाफ़ बनाया था।
3.रिकी पोंटिंग
रिकी पोंटिंग ने 2004-2010 के बीच 77 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की और 51.51 की औसत से 6542 रन बनाए। उन्होंने कप्तान के रूप में 19 टेस्ट शतक बनाये थे। पोंटिंग ने स्टीव वॉ के बाद ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी। कप्तान के रूप में पोंटिंग का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 209 रन है, जो उन्होंने जनवरी 2010 में होबार्ट में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था।