5 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी जिन्हें नहीं मिला फेयरवेल मैच खेलने का मौका

5 indian cricketers not played his farewell match including ms dhoni shikhar dhawan
इन भारतीय खिलाड़ियों को नहीं मिला फेयरवेल मैच खेलने का मौका

5 Indian Players Did Not Played their Farewell Match: भारतीय क्रिकेट इतिहास में ऐसे कई दिग्गज खिलाड़ी रहे, जिनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय क्रिकेट का दुनियाभर में लंबे समय तक दबदबा रहा। हालांकि, उनके इस शानदार प्रदर्शन के विपरीत उन्हें भारतीय टीम के लिए अपना फेयरवेल मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

Ad

आज हम आपको ऐसे ही 5 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है, जिन्होंने या तो बगैर फेयरवेल मैच खेले अचानक से संन्यास लेने का फैसला कर लिया अथवा लंबे समय तक राष्ट्रीय टीम में जगह ना मिलने के चलते उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

इन 5 भारतीय खिलाड़ियों ने नहीं खेला अपना फेयरवेल मैच

5.सुरेश रैना

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने साल 2018 में अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला था। रैना ने अचानक से एक सोशल मीडिया पोस्ट के द्वारा अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था, जिसके बाद उनके फैंस ने आखिरी बार बतौर फेयरवेल रैना के मैदान पर उतरने की गुहार लगाई थी। सुरेश रैना ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में कुल 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी20 मैच खेले हैं।

4. वीरेंद्र सहवाग

पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इसके बाद उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया। हालांकि, इस दौरान करीब 2 साल तक सहवाग घरेलू क्रिकेट खेलते रहे, लेकिन राष्ट्रीय टीम में शामिल ना किए जाने के बाद वीरेंद्र सहवाग ने साल 2015 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया।

3. युवराज सिंह

2007 टी20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप में भारत की खिताबी जीत के हीरो रहे युवराज सिंह को भी अपना फेयरवेल मैच खेलने का मौका नहीं मिला। इस दौरान युवराज सिंह का करियर काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा। उन्होंने भारत को विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाने के बाद कैंसर को मात देते हुए जबरदस्त वापसी की, लेकिन साल 2017 में भारत के लिए अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने के बाद आखिरकार युवराज ने 2019 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

Ad

2.महेंद्र सिंह धोनी

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी का क्रिकेट करियर खिताबी जीत से भरा था। धोनी ने बतौर कप्तान भारत को 2007 टी20 विश्व कप, 2011 वनडे विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को जीत दिलाई। इस दौरान 2019 वनडे विश्व कप सेमीफाइनल में धोनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला खेला। इसके बाद धोनी की भारतीय टीम में वापसी नहीं हुई और उन्होंने साल 2020 में एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया।

1. शिखर धवन-

24 अगस्त 2024 के दिन शिखर धवन ने एक वीडियो साझा करते हुए अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। शिखर धवन ने भारत के लिए अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। हालांकि, इस दौरान उनके फैंस को इस बात का बेहद मलाल है कि वह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर फेयरवेल मैच गब्बर को क्रिकेट मैदान पर आखिरी बार अपनी मूंछों पर ताव देते हुए नहीं देख पाएंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications