IPL 2025 Captain Instagram Followers: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। इस बार का पहला मुकाबला केकेआर और आरसीबी के मैच से होगा। सभी टीमों के खिलाड़ी मैदान पर धमाल करने के लिए तैयार हैं। फैंस भी आईपीएल 2025 को लेकर काफी उत्सुक हैं। इसी कड़ी में हम आपको आईपीएल 2025 के पांच टीमों के कप्तानों के बारे में दिलचस्प बात, इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के बारे में बताएंगे। लिस्ट में देखें कौन है टॉप पर।
IPL 2025 के 5 कप्तान जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स
5.राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन
भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ क्रिकेटर संजू सैमसन ने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स टीम की कप्तानी का मोर्चा संभाला है, फैन फॉलोइंग के मामले में संजू सैमसन इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं। संजू सैमसन के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर करीब 10.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
4.पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर
आईपीएल टीम पंजाब किंग्स की कप्तानी श्रेयस अय्यर कर रहे हैं, श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया था। फैंस को आईपीएल 2025 में भी उनसे काफी उम्मीदे हैं। सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग की बात करें तो श्रेयस अय्यर के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर करीब 12.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
3.लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत
भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करेंगे, आपको बता दें कि ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। खेल के साथ- साथ पंत फैन फॉलोइंग के मामले में भी अन्य क्रिकेटर्स से कई कदम आगे हैं। ऋषभ पंत के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर 14.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
2.गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा क्रिकेटर शुभमन गिल आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन्स की कप्तानी करेंगे। वहीं इस टीम के उपकप्तान राशिद खान हैं। शुभमन गिल की सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग की बात करें तो वह इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। शुभमन गिल की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है। शुभमन गिल के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर करीब 15.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
1.मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे, हार्दिक पांड्या की सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग की बात करें तो वह इस लिस्ट में टॉप पर हैं, हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या सोशल मीडिया की मशहूूर पर्सनैलिटीज में से एक हैं। हार्दिक पांड्या के इंस्टाग्राम पर करीब 39.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं।