#2 ऋषभ पंत
इस लिस्ट में दूसरा नाम है भारतीय टीम के उभरते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का, जिन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से आईपीएल 2018 में लाजवाब प्रदर्शन किया था। उन्होंने उस सीजन में दिल्ली की ओर से 14 मैचों में 173.60 के स्ट्राइक रेट से कुल 684 रन बनाए थे। इसमें उनका एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल था। ऋषभ पंत ने 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 63 गेदों में 128 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके अलावा उस सीजन में पंत ने 37 छक्के और 68 चौके भी लगाए थे।
#1 केन विलियमसन
केन विलियमसन के आईपीएल करियर का सबसे अच्छा सीजन आईपीएल 2018 रहा था, जिसमें उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पूरे सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए थे और उस सीजन की ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। विलियमसन ने आईपीएल 2018 में टीम की कप्तानी करते हुए लाजवाब प्रदर्शन किया था और पूरे सीजन में 17 मैचों में 142.44 के स्ट्राइक रेट से कुल 735 रन बनाए थे। इसमें उन्होंने 8 अर्धशतक समेत 28 छक्के और 64 चौके भी लगाए थे।