Cricket Records: वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा मुकाबले हारने वाली टॉप 5 टीमें 

मुकाबला हारने के बाद भारतीय टीम
मुकाबला हारने के बाद भारतीय टीम

बुधवार को हैमिलटन में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने भारत को 4 विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 347 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया, जिसके जवाब में न्यूज़ीलैंड ने 48.1 ओवरों में 348 रन बनाए और तीन मुकाबलों की वनडे श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाई। न्यूज़ीलैंड के रॉस टेलर को अपनी 109* रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ़ दी मैच चुना गया।

हैमिलटन में खेला गया यह पहला वनडे न्यूज़ीलैंड की शानदार जीत के लिए नहीं, बल्कि भारत के वनडे क्रिकेट में एक अनोखे रिकॉर्ड के लिए याद रखा जाएगा। पहले वनडे मुकाबले में मिली हार के साथ भारतीय टीम वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा मुकाबले हारने वाली टीम बन गई है।

आज इस आर्टिकल में हम उन टॉप पांच टीमों की बात करेंगे, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा मुकाबले गवाए हैं।

#5 न्यूज़ीलैंड

न्यूज़ीलैंड टीम
न्यूज़ीलैंड टीम

न्यूज़ीलैंड की टीम इस सूची में पांचवे स्थान पर आती है। न्यूज़ीलैंड ने अपना पहला वनडे मुकाबला 11 फरवरी 1973 को खेला था, और तब से न्यूज़ीलैंड 769 मुकाबले खेल चुकी है। इन मुकाबलों में न्यूज़ीलैंड को 349 मुकाबलों में जीत और 373 मुकाबलों में हार मिली। वनडे में न्यूज़ीलैंड का सर्वाधिक स्कोर 402 रन रहा है, और न्यूनतम म स्कोर 64 रन रहा है।

#4 वेस्टइंडीज़

वेस्टइंडीज़ टीम
वेस्टइंडीज़ टीम

दो बार की वनडे विश्वकप विजेता वेस्टइंडीज़ इस सूची में चौथे स्थान पर आती है। वेस्टइंडीज़ ने अपना पहला वनडे मुकाबला 5 सितंबर 1973 को खेला था, और तब से वेस्टइंडीज़ 819 मुकाबले खेल चुकी है। इन मुकाबलों में वेस्टइंडीज़ को 401 मुकाबलों में जीत और 378 मुकाबलों में हार मिली। वनडे में वेस्टइंडीज़ का सर्वाधिक स्कोर 389 रन रहा है, और न्यूनतम म स्कोर 54 रन रहा है।

#3 पाकिस्तान

पाकिस्तान टीम
पाकिस्तान टीम

1992 की वनडे विश्वकप विजेता पाकिस्तान इस सूची में तीसरे स्थान पर आती है। पाकिस्तान ने अपना पहला वनडे मुकाबला 11 फरवरी 1973 को खेला था, और तब से पाकिस्तान 927 मुकाबले खेल चुकी है। इन मुकाबलों में पाकिस्तान को 486 मुकाबलों में जीत और 413 मुकाबलों में हार मिली। वनडे में पाकिस्तान का सर्वाधिक स्कोर 389 रन रहा है, और न्यूनतम स्कोर 54 रन रहा है।

#2 श्रीलंका

श्रीलंका टीम
श्रीलंका टीम

1996 की वनडे विश्वकप विजेता श्रीलंका इस सूची में दूसरे स्थान पर आती है। श्रीलंका ने अपना पहला वनडे मुकाबला 7 जून 1975 को खेला था, और तब से श्रीलंका 849 मुकाबले खेल चुकी है। इन मुकाबलों में श्रीलंका को 386 मुकाबलों में जीत और 421 मुकाबलों में हार मिली। वनडे में श्रीलंका का सर्वाधिक स्कोर 443 रन रहा है, और न्यूनतम म स्कोर 43 रन रहा है।

#1 भारत

भारतीय टीम
भारतीय टीम

दो बार की वनडे विश्वकप विजेता भारत इस सूची में पहले स्थान पर आती है। भारत ने अपना पहला वनडे मुकाबला 13 जुलाई 1974 को खेला था, और तब से भारत की टीम 985 मुकाबले खेल चुकी है। इन मुकाबलों में भारत को 513 मुकाबलों में जीत और 422 मुकाबलों में हार मिली। वनडे में भारत का सर्वाधिक स्कोर 418 रन रहा है, और न्यूनतम म स्कोर 54 रन रहा है।

सोर्स

Enter caption
Enter caption

Quick Links