#4 रविचंद्रन अश्विन
इस लिस्ट में अगला नाम है भारतीय टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का, जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से आईपीएल 2011 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। अश्विन ने उस सीजन में धोनी की कप्तानी में खेलते हुए 16 मैचों में 6.15 के इकॉनमी रेट से कुल 20 विकेट चटकाए थे, इसके साथ ही वह आईपीएल 2011 में चौथे ऐसे गेंदबाज रहे, जिन्होंने उस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। अश्विन और अन्य खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण ही चेन्नई सुपर किंग्स उस सीजन में चैंपियन बनी थी।
#3 श्रीनाथ अरविंद
आईपीएल 2011 में चेन्नई के अलावा जिस टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी, वह है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर। हालांकि इस टीम को फाइनल मैच सीएसके के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। फिर भी डेनियल विटोरी की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था, जिसमें श्रीनाथ अरविंद ने भी उस सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 मैचों में 8 के इकॉनमी रेट से कुल 21 विकेट लिए थे। अरविंद उस सीजन में तीसरे ऐसे गेंदबाज रहे थे, जिन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे।