क्रिकेट जगत में दिनभर की प्रमुख ख़बरें : 24 जनवरी 2017

एंड्रयू स्ट्रॉस की सर्वकालिक एकादश में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी शामिल इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने हाल ही में अपनी सर्वकालिक एकादश चुनी है। भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज़ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को एक मात्र भारतीय खिलाड़ी के तौर पर इस एकादश में जगह दी गई है। मोहम्मद शमी को एक बार फिर लोगों ने सोशल मीडिया पर बुरा-भला कहा भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को धार्मिक मामले में उलझाकर लोगों ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर निशाना बनाया है। 26 वर्षीय गेंदबाज ने अपने फेसबुक पेज पर “लव डोग्स” कैप्शन से एक कुत्ते के साथ अपनी फोटो पोस्ट की थी। कई इस्लामिक मान्यताओं के लोगों ने सार्वजनिक तौर पर इसे गलत माना। विराट कोहली के साथ प्रत्येक दिन नया सीखने को मिलता है: परवेज़ रसूल हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल हुए परवेज़ रसूल ने टीम इंडिया की रन मशीन और कप्तान विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने विराट कोहली को अपना आदर्श मानते हुए कहा कि विराट के साथ रहकर रोजाना कुछ न कुछ नया सीखने का अनुभव मिलता है। ऋद्धिमान साहा के दोहरे शतक की बदौलत शेष भारत ने गुजरात को ईरानी ट्रॉफी में हराकर खिताब जीता गुजरात और शेष भारत के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में चल रही ईरानी ट्रॉफी के पांचवें दिन शेष भारत ने गुजरात को 6 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया है। बता दें कि गुजरात ने शेष भारत को 379 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे उन्होंने महज 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। डेविड वॉर्नर भारत दौरे से पहले चाहते हैं आराम पिछले 24 महीनों से ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर का समय काफी अच्छा रहा है। स्टार खिलाड़ी वॉर्नर को कुछ आराम की जरूरत महसूस हुई है। वे भारत दौरे से पहले रिफ्रेश होना चाहते हैं। बीसीसीआई ने एस श्रीसंत को एनओसी देने से किया इंकार विवादों में घिरे तेज गेंदबाज एस श्रीसंत के खेल में वापसी की संभावनाओं को बड़ा झटका लगा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उन्हें अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) देने से मना कर दिया है। इसके साथ ही स्कॉटलैंड क्रिकेट लीग में उनके खेलने की उम्मीदें भी समाप्त हो गई है। भारतीय टीम के मेंटर बनना चाहते थे युवराज सिंह: एमएसके प्रसाद भारत के प्रमुख चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने बताया है कि युवराज सिंह इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय और टी20 सीरीज में शामिल किये जाने से पहले भारतीय टीम के मेंटर की भूमिका निभाना चाहते थे। टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में प्रसाद ने बताया कि युवराज से उनकी लंबी बातचीत हुई थी और एक सीनियर खिलाड़ी होने के नाते वो ये भूमिका निभाना चाहते थे। विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में ओपनिंग बल्लेबाजों को लेकर दिए संकेत भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया लेकिन एक मुख्य बात जो इस सीरीज के बात ध्यान देने लायक है, वो है भारतीय सलामी बल्लेबाजों की असफलता। हालांकि कप्तान विराट कोहली ने इस मामले में अलग ही बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि परेशानी सलामी बल्लेबाजी के साथ नहीं बल्कि मध्यक्रम में थी। अब वो समस्या काफी हद तक सुलझ गई है। ICC टेस्ट रैंकिंग: शकीब अल हसन और टॉम लैथम को हुआ जबरदस्त फायदा, टॉप 10 में कोई बदलाव नहीं न्यूजीलैंड-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट के बाद आईसीसी ने टेस्ट बल्लेबाजी और गेंदबाजी की हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। हालांकि इस टेस्ट के बाद टॉप 10 बल्लेबाजों और गेंदबाजों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है, लेकिन टॉप 10 के बाहर बढ़िया प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को फायदा हुआ है। बल्लेबाजी में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ अभी भी टॉप पर बरक़रार हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली दूसरे स्थान पर मौजूद हैं।

Edited by Staff Editor