क्रिकेट जगत की प्रमुख ख़बरों का राउंड-अप : 4 मई 2017

IPL 2017 : ऋषभ पंत शतक चूके, दिल्ली ने गुजरात को 7 विकेट के बड़े अंतर से हराया दिल्ली डेयरडेविल्स ने गुरुवार को 2017 आईपीएल के 42वें मैच में गुजरात लायंस को 7 विकेट के बड़े अंतर से हराया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 208 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में दिल्ली ने इसे बेहद आसान बनाते हुए 15 गेंदे शेष रहते हुए तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच में 43 गेंदों में 6 चौको व 9 छक्कों की मदद से 97 रन की पारी खेलने वाले दिल्ली डेयरडेविल्स के बल्लेबाज ऋषभ पंत को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। Twitter Reactions : दिल्ली डेयरडेविल्स vs गुजरात लायंस सुरेश रैना और दिनेश कार्तिक ने शानदार पारियां खेलकर न सिर्फ टीम को संकट की स्थिति से उबारा बल्कि विशाल स्कोर तक पहुँचाने में विशेष भूमिका अदा की जॉनी बेयरस्टो ने अपनी ऑल टाइम इलेवन में सचिन तेंदुलकर को चुना इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो भी अब लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड द्वारा आयोजित ड्रीम टीम चुनने की सूची में शामिल हो गए हैं। कई पूर्व और वर्तमान खिलाड़ी अपनी ऑल टाइम एकादश का ऐलान कर चुके हैं। बुधवार को आयरलैंड के ऑलराउंडर पॉल स्टिरलिंग ने भी अपनी ड्रीम टीम चुनी थी। टीम चयन करने के नियम व दिशा-निर्देश ऐसे हैं कि उन्हीं खिलाड़ियों का चयन किया जा सकता है जिनके साथ आप खेले हो या फिर खिलाफ, और या फिर आप उस खिलाड़ी से प्रेरित हुए हो। बेयरस्टो ने ओपनिंग की जिम्मेदारी इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक और दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला पर सौंपी है। कुक इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और उन्हें चुनने के लिए बेयरस्टो ने जरा भी झिझक नहीं दिखाई। स्टार ने आईसीसी से कहा, भारत के नहीं खेलने से विज्ञापनदाता खीचेंगे अपना हाथ स्टार स्पोर्ट्स ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के बीच चल रहे विवाद को लेकर अपने आप को आईसीसी के साथ जाने लिए कहा है। स्टार के एक अधिकारी ने साफ़ किया है कि अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी में नही खेलता है तो वह बीसीसीआई के साथ टूर्नामेंट से नहीं हटेगा। कुछ समय पहले हुई आईसीसी की बैठक में बीसीसीआई को 13-1 के मत से नए रेवन्यू मॉडल में शामिल होने की लिए कहा गया था। नए रेवन्यू मॉडल के अनुसार बीसीसीआई की आर्थिक आय को 570 मिलियन डॉलर से कम करके 293 मिलियन डॉलर कर दिया गया था।जिसके प्रति बीसीसीआई ने अपनी नाराजगी जताई थी। बीसीसीआई ने इस फैसले को लेकर आईसीसी को पत्र भी लिखा था साथ ही 25 अप्रैल को होने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के चयन पर भी रोक लगा दी गई थी। राइजिंग स्टार राहुल त्रिपाठी के बारे में 10 महत्वपूर्ण बातें ओपनर के रूप में ज्यादातर राहुल ने टीम को ठोस शुरुआत दिलाई है। साथ ही बुधवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेली गई 93 रनों की पारी से राहुल ने सभी का दिल जीत लिया और पुणे को प्लेऑफ में जाने का रास्ता दिखाया है। आईये आपको राहुल त्रिपाठी के बारे महत्वपूर्ण 10 बातों से रूबरू करवाते है : चेतेश्वर पुजारा काउंटी क्रिकेट में नाटिंघमशायर के लिए खेलेंगे भारतीय टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा मई में शुरू होने वाली काउंटी चैंपियनशिप में नाटिंघमशायर की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। पुजारा को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन की जगह टीम में शामिल किया गया है। पैटिनसन को ऑस्ट्रेलिया बुलाया गया है, जिसकी वजह से उन्हें बीच में ही स्वदेश रवाना होना पड़ेगा। एसोसिएशन से बातचीत करते हुए नाटिंघमशायर क्रिकेट के डायरेक्टर मिक नेवेल ने कहा कि हमारी टीम को बेहतरीन खिलाड़ियों की खोज रहती है, जिससे हम अपने आप को सर्वश्रेष्ठ बना सके। 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेगी भारतीय टीम क्रिकेट फैंस, विज्ञापनदाता और प्रसारणकर्ताओं के लिए बड़ी ख़ुशी की बात है कि भारतीय टीम 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए तैयार है, जिसकी शुरुआत इंग्लैंड एंड वेल्स में 1 जून से होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सदस्यों ने 7 मई को होने वाली विशेष आम बैठक (एसजीएम) में फैसला करना है कि भारत को आगामी आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर करना है या नहीं, लेकिन स्पोर्ट्सकीड़ा को नजदीकी सूत्र से जानकारी मिली है कि प्रशासक समिति (सीओए) इसलिए टीम को भेजना चाहती है ताकि इंग्लैंड से उसके संबंध ख़राब न हो। बीसीसीआई को प्रबंधन समिति ने चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की घोषणा करने को कहा ताजा रिपोर्टों के मुताबिक़ प्रबंधन समिति ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को जून में इंग्लैंड में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इण्डिया की घोषणा करने के लिए कहा है। 7 मई को बीसीसीआई की जनरल मीटिंग होने वाली है तथा उससे पहले इस प्रकार का निर्देश आने का मतलब यह है कि प्रबंधन समिति (COA) यह नहीं चाहती कि किसी भी प्रकार का निर्णय क्रिकेट के खिलाफ हो। भारतीय टीम के नए प्रायोजक ने टीम की जर्सी लॉन्च की भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपने नए अधिकारिक स्पोंसर ओप्पो इंडिया के साथ टीम की नई जर्सी को मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान लौंच किया है। बीसीसीआई के सीईओ राहुल जोहरी ने इस जर्सी को सबके सामने प्रदर्शित किया। राहुल त्रिपाठी ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अपनी पारी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया राइजिंग पुणे सुपरजायंट के सलामी बल्लेबाज़ राहुल त्रिपाठी ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अपनी शानदार पारी के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी की तारीफ की है। जहां उन्होंने कहा कि मैच जीतने के बाद उनको अच्छा महसूस हो रहा है। पॉल स्टिरलिंग ने अपनी ऑल टाइम XI में वीरेंदर सहवाग और सचिन तेंदुलकर को चुना आयरलैंड के ऑलराउंडर पॉल स्टिरलिंग ने अपनी ड्रीम टीम का ऐलान किया है, जिसमें उन्होंने दो दिग्गज भारतीय क्रिकेटरों सचिन तेंदुलकर और वीरेंदर सहवाग को शामिल किया है। 26 वर्षीय आयरिश क्रिकेटर ने सितारों से सजी अपनी टीम का कप्तान रिकी पोंटिंग को बनाया है। पॉल स्टिरलिंग की ऑल टाइम इलेवन इस प्रकार है :

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications