केकेआर को रोमांचक मैच में 14 रन से हराकर प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है किंग्स इलेवन पंजाब किंग्स इलेवन पंजाब ने मंगलवार को 2017 आईपीएल के 49वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) को 14 रन से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवित रखा है। आईपीएल की प्लेऑफ टीमों का लाइन अप अभी तक तय नहीं हुआ है। सिर्फ मुंबई इंडियन्स की प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाई है। 12 साल के लड़के की सलाह से हैट्रिक लेने में कामयाब हुए जयदेव उनाडकट आईपीएल ने 10 सीजन में अब तक 17 हैट्रिक देखी हैं, जिसमें से हाल ही में राइजिंग पुणे सुपरजायंट के जयदेव उनाडकट का नाम इस सूची में शामिल हुआ। हालांकि, जयदेव उनाडकट की हैट्रिक लेने का श्रेय 12 साल के लड़के के उन शब्दों को जाता है, जिन्होंने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए प्रेरित किया। युवा ओमकार पुणे में अपंग कल्याणकारी शिक्षण संस्था के स्टूडेंट हैं और वह उन बच्चों में से एक हैं, जिन्हें जयदेव उनाडकट और उनके टीम के साथियों स्टीव स्मिथ और फाफ डू प्लेसी से 28 अप्रैल को मिलने का मौका मिला। इसके एक सप्ताह के बाद ही उनाडकट ने हैट्रिक लेने का कारनामा किया। Twitter Reactions : किंग्स इलेवन पंजाब vs कोलकाता नाइटराइडर्स विकेट से बेल्स न गिरने के बावजूद बल्लेबाज को दिया गया आउट ऑस्ट्रेलिया में खेले गए एक क्रिकेट मैच के दौरान एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला। मूनी वेली और स्थ्रेटमोर हाइट्स के बीच मैच में जतिंदर सिंह को एक अलग तरीके से आउट दिया गया है। गेंदबाज ने उनको बोल्ड किया, लेकिन ऊपर रखी दोनों बेल्स नीचे नहीं गिरी, बीच का स्टंप पूरी तरह से उखड़कर दूर चला गया। अंपायर भी इस दृश्य को देख कर चौंक उठे और उलझ गए कि इस नतीजे को आउट दिया जाए या नॉट आउट। महिला वन-डे क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनी झूलन गोस्वामी झूलन महिला वन-डे क्रिकेट में सर्वकालिक सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। गोस्वामी ने दक्षिण अफ्रीका की 11वें नंबर की महिला बल्लेबाज रैसिबे टोज़खे को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की। उनके अब 153 मैचों में 181 विकेट हो चुके हैं। दाएं हाथ की तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया की कैथरीन फिट्ज़पैट्रिक को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 180 विकेट लेकर पहले यह रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर रखा था। रिकी पोंटिंग ने आरसीबी के ख़राब प्रदर्शन का कारण बताया पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के ख़राब प्रदर्शन का विश्लेषण किया है। पोंटिंग ने कहा कि आरसीबी की हार की बड़ी वजह विराट कोहली, क्रिस गेल और एबी डीविलियर्स का रन नहीं बनाना है। वहीं राहुल की गैरमौजूदगी से भी टीम को बड़ा नुकसान हुआ। 42 वर्षीय पोंटिंग ने बताया कि राहुल और कोहली ने 2016 में अच्छी जोड़ी बनाई थी और ऐसे में राहुल के हटने से पिछले वर्ष की रनर्स-अप टीम को भारी नुकसान हुआ। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को मिली राहत, सरकार ने हटाया प्रतिबंध दक्षिण अफ़्रीकी सरकार ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका पर लगे प्रतिबन्ध को हटा लिया है। सरकार ने किसी भी ग्लोबल टूनामेंट के आयोजन करने के लिए क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका पर प्रतिबन्ध लगाया था, लेकिन उचित रूप से सभी मानदंडो में सुधार होने के बाद सीएसए पर लगे प्रतिबन्ध को हटा दिया है। एमिनेंट पर्सन्स ग्रुप, (ईपीजी) जो एक स्वतान्त्रिक समिति है और इसका गठन दक्षिण अफ्रीका सरकार ने सभी खेल विभागों में सुधार लाने के लिए किया है। इस समिति ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में यह सुनिश्चित किया है कि सीएसए ने पिछले एक साल से सभी दिशा-निर्देशों को स्वीकार किया है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 5 स्टैंड्सबाय रखने के पीछे का कारण धोनी है इंग्लैंड में जून से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सोमवार को भारतीय टीम का चयन काफी अटकलों के बाद कर दिया गया। भारतीय चयनकर्ताओं ने एक जून से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 खिलाड़ियों की मजबूत टीम को चुना है। भारत की टीम में युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ अनुभव की मौजूदगी है, जिससे टीम को टूर्नामेंट का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने 15 खिलाड़ियों के साथ-साथ 5 खिलाड़ियों को बैकअप के रूप में चयनित किया है। रिपोर्ट के मुताबिक यह फैसला समिति अध्यक्ष ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के कहने पर लिया है। अगर 15 चयनित खिलाड़ियों में किसी भी ख़िलाड़ी को चोट लगती है तो स्टैंडबाय ख़िलाड़ी उनकी जगह उपलब्ध रहेंगे। वीवीएस लक्ष्मण ने युवराज सिंह की चोट के बारे में बताया मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मैच के दौरान हाथ में चोट लगा बैठे युवराज सिंह के लिए चीजें अच्छी नहीं चल रही है। उनकी चोट के सम्बन्ध में सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर वीवीएस लक्ष्मण ने भरोसा जताया है कि युवराज की चोट अधिक गंभीर नहीं है और इस खब्बू बल्लेबाज द्वारा हाथ में चोट के बावजूद बल्लेबाजी करने के लिए आने पर तारीफ की। दिल्ली डेयरडेविल्स के तीन मुख्य खिलाड़ी हुए टूर्नामेंट से बाहर आईपीएल 2017 में दिल्ली डेयरडेविल्स प्ले-ऑफ़ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है। जिसके बाद अब इस टीम के तीन बड़े खिलाड़ी भी मौजूदा आईपीएल संस्करण से बाहर हो चुके हैं। जहां इस बात का मुख्य कारण इंग्लैंड में जून में आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को माना जा रहा है। दिल्ली डेयरडेविल्स के दो मुख्य ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस और एंजेलो मैथ्यूज़, साथ ही तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा अपने-अपने वतन वापस लौट चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज खेलनी है। जिसके लिए क्रिस मॉरिस और कगिसो रबाडा अपनी राष्ट्रीय टीम से जुड़ जाएंगे। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका अभ्यास मैच खेलेगा। फिर 1 जून से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होगी। डेनियल विटोरी ने अपनी ऑल टाइम इलेवन में सचिन, द्रविड़ और कोहली को चुना न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी ने तीन दिग्गज भारतीय बल्लेबाजों सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली को अपनी ऑल टाइम इलेवन में शामिल किया है। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के सहयोग से 38 वर्षीय विटोरी ने अपनी ड्रीम टीम का चयन किया। चयन प्रक्रिया के मुताबिक उन खिलाड़ियों का चयन करना है, जिनके साथ या फिर खिलाफ विटोरी खेले हो या फिर जिससे आपको प्रेरणा मिली हो।