क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें : 10 अप्रैल, 2017

IPL 2017: किंग्स XI पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 विकेट से हराया इंदौर में खेले गए आईपीएल 2017 के एक मुकाबले में किंग्स XI पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 विकेट से हरा दिया। एबी डीविलियर्स की धमाकेदार 89 रनों के बावजूद आरसीबी सिर्फ 148 रन ही बना सकी, जिसके जवाब में किंग्स XI पंजाब ने हाशिम अमला और ग्लेन मैक्सवेल की बेहतरीन पारियों की बदौलत 15वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली। अक्षर पटेल ने अपने 4 ओवरों में सिर्फ 12 रन देकर 1 विकेट लिया था और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। Twitter Reactions: किंग्स XI पंजाब vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर IPL 2017: किंग्स XI पंजाब के खिलाफ एबी डीविलियर्स की हुई वापसी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैन्स के लिए खुश कर देने वाली खबर आई। दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर और आईपीएल में बैंगलोर के लिए खेलने वाले अनुभवी और धुआंधार बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने सोमवार को पंजाब के खिलाफ मैच में क्रिस गेल की जगह टीम में वापसी की। इस मैच में एबीडी ने 46 गेंदों में 89 रनों की धुआंधार पारी खेली। पाकिस्तान ने दूसरे एकदिवसीय में वेस्टइंडीज को 74 रनों से हराया पाकिस्तान ने प्रोविडेंस, गयाना में खेले गए दूसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में मेजबान वेस्टइंडीज को 74 रनों से हरा दिया। मेहमान टीम के इस जीत की बदौलत तीन मैचों की सीरीज फ़िलहाल 1-1 की बराबरी पर है और निर्णयक मुकाबला 11 अप्रैल को इसी मैदान पर खेला जाएगा। पाकिस्तान ने बाबर आज़म के बेहतरीन शतक की बदौलत 282 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में हसन अली ने 5 विकेट लेते हुए वेस्टइंडीज को सिर्फ 208 रन बनाने दिए। बाबर आज़म को मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया। IPL 2017: कोलकाता नाइटराइडर्स के सलामी बल्लेबाज़ क्रिस लिन चोटिल कोलकाता नाइटराइडर्स के सलामी बल्लेबाज़ क्रिस लिन चोटिल हो गए हैं, जहां अब उनके आईपीएल में बाकी बचे मैच खेलने को लेकर संशय उत्पन्न होने लगा है। आपको बता दें कि दाएं हाथ के बल्लेबाज़ रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। IPL 2017: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को लगी फटकार मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा को आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है। हालांकि मैच रेफरी ने उनको फटकार लगाने के बाद ही छोड़ दिया। दरअसल मामला रविवार का है जब मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेला जा रहा था। इस दौरान एमआई की पारी चल रही थी तब रोहित शर्मा बल्लेबाजी कर रहे थे। इस बीच जब अम्पायर ने उनको आउट करार दिया तब उन्होंने अम्पायर के इस फैसले का कड़ा विरोध किया, जहां उनके चेहरे पर गुस्सा भी साफ़ झलक रहा था। मुंबई इंडियंस के किरोन पोलार्ड ने कमेंटेटर संजय मांजरेकर पर ट्विटर पर साधा निशाना मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड ने भारतीय कमेंटेटर संजय मांजरेकर को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के ज़रिये गुस्सा व्यक्त करते हुए संजय मांजरेकर पर जमकर निशाना साधा है। दरअसल मामला रविवार का है जब एमआई और केकेआर के बीच मैच चल रहा था। इस दौरान मांजरेकर ने ऑलराउंडर पोलार्ड को लेकर कुछ टिपण्णी व्यक्त की थी। आपको बता दें कि मांजरेकर उस समय टीवी चैनल पर मैच की लाइव कमेन्ट्री कर रहे थे। जिसके बाद अब पोलार्ड ने पलटवार करते हुए ट्वीट के ज़रिये इस बात का जवाब दिया है। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर स्टीव ओ’कीफ पर अभद्र व्यवहार के लिए लगा जुर्माना और प्रतिबंध ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्पिनर स्टीव ओ'कीफ को महिला क्रिकेटर रचेल हाईनेस के साथ अभद्र टिप्पणी करना बहुत महंगा पड़ गया। जिसके बाद उनके घरेलू क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अलावा उन पर 20,000 डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है। यह मामला न्यू साउथ वेल्स के वार्षिक पुरस्कार समारोह में घटित हुआ था। ब्रैड हॉज ने रविंद्र जडेजा की अगले मैच में उपलब्धता की पुष्टि की 2017 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने पहले दो मुकाबले हारने के बाद गुजरात लायंस के लिए राहत की सांस लेने वाला पल आया है क्योंकि अगले मैच में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा वापसी कर रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात लायंस के बीच मैच के दौरान आधिकारिक प्रसारणकर्ता से बातचीत करते समय लायंस के प्रमुख कोच ब्रैड हॉज ने पुष्टि की है कि बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर अगले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। विराट कोहली की आक्रामक कप्तानी से लगता है डर : अश्विन टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में अश्विन ने कहा, 'कप्तानी काफी ऊर्जावान और कभी न धन्यवाद देने वाली जिम्मेदारी है। अश्विन ने ठहाका लगाते हुए कहा कि पांच वर्ष कप्तानी करने के बाद कोई भी अस्थायी संन्यास लेने का मन बना सकता है। मैं एमएस धोनी को सेल्यूट करता हूं, जिन्होंने शानदार काम किया विशेषकर ऐसे देश में जहां लंबे समय तक लोग उन पर हावी रहना चाहते थे।' उन्होंने आगे कहा, 'धोनी ने टीम को दबाव की स्थिति से उबारकर एकजुट किया। कप्तान के रूप में एमएस धोनी के बारे में पूछने पर पहला शब्द परिपक्वता याद आता है।' बकौल अश्विन, 'विराट ने धोनी से कप्तानी की जिम्मेदारी ली और वह बिलकुल अलग व्यक्ति हैं। उन्हें आमना-सामना पसंद हैं। वह काफी आक्रामक हैं। कभी मुझे ऐसा लगता है कि वह इतने आक्रामक हैं कि मुझे डर लगता है। उन्होंने फिर ठहाका लगाता हुए कहा कि मुझे कभी तो इतना डर लगता है कि फील्डर को उस जगह से हटाऊ या नहीं।'

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications