क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें : 11 अप्रैल, 2017

IPL 2017: संजू सैमसन के बेहतरीन शतक की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने पुणे को हराया आईपीएल 2017 के पुणे में खेले गए एक मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स ने मेजबान राइजिंग पुणे सुपरजायंट को 97 रनों से बुरी तरह हरा दिया है। तीन मैचों में ये पुणे की टीम की लगातार दूसरी हार है, वहीं दूसरे मैच में ये दिल्ली की पहली जीत है। दिल्ली की जीत में मैन ऑफ़ द मैच संजू सैमसन ने बेहतरीन शतक लगाया और उनके अलावा क्रिस मॉरिस ने धुआंधार पारी खेलकर टीम को 200 के स्कोर के पार पहुंचाया था। ज़हीर खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए और पुराने दिनों की यादें ताज़ा कर दी। रनों के मामले में पुणे की ये सबसे बड़ी हार है। Twitter Reactions: राइजिंग पुणे सुपरजायंट vs दिल्ली डेयरडेविल्स IPL 2017: KXIP के तेज़ गेंदबाज़ संदीप शर्मा की अपनी गेंदबाजी को लेकर प्रतिक्रिया किंग्स इलेवन पंजाब के तेज़ गेंदबाज़ संदीप शर्मा ने एक बयान दिया है। जिसमें उन्होंने अपनी गेंदबाजी का ज़िक्र करते हुए बताया कि अब वह पहले से बेहतर गेंदबाजी करने लगे हैं। जहां वह गेंद को शानदार तरीके से स्विंग कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाज़ एबी डीविलियर्स की भी तारीफ की है। उन्होंने iplt20.com से कहा "मैं अब गेंद को अच्छी तरह स्विंग कर पा रहा हूँ, इसके लिए मैंने वीरेंदर सहवाग का साथ लिया है, जहां हम दोनों ने फील्डिंग जमावट को लेकर भी चर्चा की है, सहवाग ने मुझे समझाया कि नई गेंद के साथ किस तरह की फील्डिंग जमावट होती है, मैं इसपर जमकर मेहनत कर रहा हूँ"। IPL 2017: हार्दिक पांड्या ने अपनी शानदार बल्लेबाजी का श्रेय एमएस धोनी को दिया मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने ONE INDIA से बात करते हुए कहा "भारत-इंग्लैंड सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मैंने बहुत कुछ सीखा है, मुझे उनसे बात करने का अवसर मिला, इसको लेकर में बहुत खुश हूँ, जिसके बाद मेरी बल्लेबाजी में बहुत बदलाव आया है"। उन्होंने धोनी की तारीफ करते हुए कहा "धोनी ने सलाह दी थी कि हर गेंद के बाद स्कोरबोर्ड पर नज़र नहीं डालनी चाहिए, इसके अलावा धोनी ने एक और सुझाव दिया था, विपक्षी गेंदबाजों के खिलाफ दबाव बनाकर रखना चाहिए, जिसकी बदौलत उनकी गेंदों पर आसानी से रन बना सकते हैं, पूर्व कप्तान की इस महत्वपूर्ण सलाह से मैं बिलकुल सहमत हूँ"। IPL 2017: तेज़ गेंदबाज़ मुस्ताफिजुर रहमान की सनराइजर्स हैदराबाद टीम में वापसी सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस लिए एक खुशखबरी आ रही है, जिसको लेकर खबर आ रही है कि इस टीम के तेज़ गेंदबाज़ मुस्ताफिजुर रहमान आईपीएल में वापसी कर चुके हैं। इस बात की पुष्टि टॉम मूडी ने शनिवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान की थी, जहां उन्होंने कहा था "तेज़ गेंदबाज़ मुस्ताफिजुर रहमान मुंबई में टीम के साथ जुड़ सकते हैं"। IPL 2017: विराट कोहली वापसी के लिए तैयार, मुंबई के विरुद्ध 14 अप्रैल को खेल सकते हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भले ही 3 में से 1 मुकाबला जीत पाई हो लेकिन पिछले मैच में धाकड़ बल्लेबाज डीविलियर्स ने शानदार वापसी कर टीम को मजबूती दी थी। अब अगले मैच में विराट कोहली ने भी मैदान में आने के संकेत दे दिए है। 14 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ बैंगलोर में होने वाले मैच में विराट कोहली खेलते नजर आ सकते हैं। कोहली ने यह जानकारी अपने अधिकारिक इन्स्टाग्राम के अकाउंट पर दी, उन्होंने वीडियो के जरिए अपने फैन्स को यह खुश कर देने वाली खबर दी और लिखा “मैदान पर वापसी करने को उत्साहित हूँ, बेहद करीब - 14 अप्रैल”। कप्तान कोहली के वापस आने से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर काफी मजबूत हो जाएगी। IPL 2017: कोलकाता नाइटराइडर्स में हुई उमेश यादव की वापसी, चोट के कारण बाहर थे भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए कोलकाता नाइटराइडर्स से जुड़ने की खबर दी है। उमेश यादव ने फोटो के साथ लिखा कि ”केकेआर के साथ पहला अभ्यास सत्र शानदार रहा वापसी को लेकर बेहद उत्साहित हूँ” उमेश ने यह पोस्ट जिम में अभ्यास करते समय की थी। IPL 2017: पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं क्रिस लिन बई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच हुए मुकाबले में हार के साथ-साथ कोलकाता को एक और झटका लग सकता हैं। इस सत्र में कोलकाता के ओपनर और अभी तक सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज क्रिस लिन आईपीएल सत्र से बाहर हो सकते हैं। यह जानकारी कोलकाता नाइटराइडर्स के कोच जैक्स कैलिस ने एक अखबार के जरिए दी। ऋषभ पन्त ने दिखाया सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसा जज्बा पंत अपनी टीम दिल्‍ली डेयर डेविल्‍स के साथ आईपीएल की तैयारी कर ही रहे थे की अचानक उन्हें खबर मिली की उत्तराखंड के रुड़की में कार्डिएक अटैक के कारण उनके पिता राजेंद्र पंत का देहांत हो गया। जिसके बाद पंत अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुए और ठीक उसके अगले ही दिन वो वापस मैदान पर आयें। हंसी मजाक करने वाले पंत की आँखों में आसूँ तो थे लेकिन उन आंसुओं को उनके जज्बे ने बाहर नहीं आने दिया। इसी जज्बे के दम पर उन्होंने अगले मैच में बंगलौर के खिलाफ खेल डाली एक यादगार पारी अपने पिता राजेंद्र पंत के नाम। नितीश राणा के बारे में 5 बातें जो शायद आप नहीं जानते आईपीएल 2017 सत्र में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अपना पहला मैच जीत कर मुंबई इंडियंस ने भी जीत का अभियान शुरू कर दिया है। आईपीएल में रविवार को हुए बेहद रोमांचक मैच में मुंबई ने आखिरी के ओवरों में धुंआधार बल्लेबाजी कर अभी तक का सबसे बेहतरीन मैच जीता। इस जीत के हीरो रहे पांड्या ब्रदर्स और दिल्ली की तरफ से खेलने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज नितीश राणा ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखा कर सब का दिल जीत लिया। जहां एक तरफ हार्दिक (29 नाबाद), क्रुणाल की बेहतरीन गेंदबाजी (3-24) रही वहीँ दूसरी तरफ 29 गेंदों में खेली गयी 50 रनों की पारी नितीश राणा के युवा व मजबूत ख़िलाड़ी होने का परिचय देती है। 23 वर्षीय नितीश राणा ने 5 चौके व 3 छक्कों और 170 के स्ट्राइक रेट की मदद से यह शानदार अर्धशतक बनाया और मुंबई इंडियंस को आईपीएल 10 में पहली जीत दिलाई।