क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें : 12 फरवरी 2017

भारत ने दूसरी बार जीता ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप भारत ने बैंगलोर में खेले गए टी20 ब्लाइंड वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान को 9 विकेट से हराकर दूसरी बार खिताब पर कब्ज़ा कर लिया है। चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज पाकिस्तान ने भारत के सामने 198 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा था, जिसे भारतीय टीम ने 17.4 ओवरों में सिर्फ 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज प्रकाश जयरमैया ने नाबाद 99 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को जीत तक पहुँचाया। इससे पहले 2012 में भी भारत ने पाकिस्तान को ही फाइनल में 29 रनों से हराकर ख़िताब पर कब्जा किया था। हैदराबाद टेस्ट में भारत जीत की ओर अग्रसर हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे एकमात्र टेस्ट के चौथे दिन भारत ने जीत की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए हैं। चौथे दिन भारत ने बांग्लादेश को पहली पारी में 388 रनों पर आउट करके 299 रनों की बढ़त ली। इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में 159/4 का स्कोर बनाकर पारी घोषित की और बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 459 रनों का असंभव सा लक्ष्य रखा। जवाब में चौथे दिन स्टंप्स तक बांग्लादेश ने 103/3 का स्कोर बना लिया था। आखिरी दिन जहाँ भारत को जीत के लिए 7 विकेटों की जरूरत है, वहीं बांग्लादेश को जीत के लिए 356 रनों की जरूरत है। रविचन्द्रन अश्विन ने तोड़ा विश्व रिकॉर्ड रविचन्द्रन अश्विन ने अपने 45वें टेस्ट में 250 विकेट पूरे किये। इस मामले में उन्होंने डेनिस लिली के 48 मैचों के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा। इसके अलावा डेल स्टेन ने 49 और एलन डोनाल्ड ने 50 मैचों में ये रिकॉर्ड बनाया था। अश्विन से पहले एशिया से सबसे तेज़ 250 विकेट का रिकॉर्ड वकार यूनिस और मुथैया मुरलीधरन (51) के नाम था। अश्विन को लोगों ने ट्विटर पर दी बधाई बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट के चौथे दिन भारत के रविचन्द्रन अश्विन ने पहली पारी में मुशफिकुर रहीम को आउट करके अपना 250वां टेस्ट विकेट लिया। अश्विन ने ये रिकॉर्ड अपने 45वें टेस्ट में बनाया और डेनिस लिली के 48 टेस्ट का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया। अश्विन की इस शानदार उपलब्धि के बाद क्रिकेट जगत ने ट्विटर पर उन्हें शुभकामनाएं दी। गौतम गंभीर और शिखर धवन की शानदार पारियां सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आज से इंटर जोनल टूर्नामेंट के मैच शुरू हुए। पहले दिन सेंट्रल जोन का मुकाबला वेस्ट जोन से और नॉर्थ जोन का मुकाबला साउथ जोन से हुआ। इन चार टीम के अलावा टूर्नामेंट में ईस्ट जोन की टीम शामिल है। आज के दोनों मुकाबले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए। पहले मुकाबले में सेंट्रल जोन ने हरप्रीत सिंह के बेहतरीन 60 रनों की बदौलत वेस्ट जोन को 6 विकेट से हराया। दूसरे मुकाबले में नॉर्थ ज़ोन ने गौतम गंभीर के धमाकेदार 81 और धवन के 51 रनों की बदौलत साउथ जोन को 8 विकेट से हराया। विराट कोहली को लेकर सुनील गावस्कर का बयान भारत के महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि मौजूदा भारतीय कप्तान जब रिटायर होंगे, तब तक कई रिकॉर्ड उनके नाम हो चुके रहेंगे। टाइम्स ऑफ़ इंडिया के अपने कॉलम में गावस्कर ने लिखा कि कोहली अभी अपने सबसे बेहतरीन फॉर्म में हैं और उनके रन बनाने की क्षमता और स्कोरिंग रेट के कारण ही भारत के गेंदबाजों को टेस्ट में इतना मौका मिल पाता है कि वो विपक्षी टीम को दो बार आउट कर सके। गावस्कर ने लिखा है कि कोहली क्रीज़ पर अपनी कलाकरी इस तरह दिखाते हैं कि उनके शॉट काफी आसानी से लगते हैं। इसके अलावा शतक बनाने की उनकी ललक ये दिखाती है कि वो निश्चित तौर पर काफी रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। कोहली ने अभी लगातार चार सीरीज में चार दोहरे शतक लगाये हैं और ऐसा करने वाले वो विश्व के पहले बल्लेबाज बने हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दो एकदिवसीय और टी 20 के लिए न्यूजीलैंड टीम घोषित दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 17 फरवरी को होने वाले एकमात्र टी20 और उसके बाद के 19 और 22 फरवरी को होने वाले पहले दो एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा कर दी गई है। सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल और विकेटकीपर ल्युक रोंकी की चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी हुई है। कप्तान केन विलियमसन की कप्तानी में इन तीन मैचों के लिए 14 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है। आईपीएल के मीडिया राइट्स से बीसीसीआई कम से कम 1800 करोड़ रुपए कमा सकती है कोर्ट-कचहरी से जूझ रही बीसीसीआई के लिए ये खबर सुकून भरी हो सकती है। आईपीएल के मीडिया राइट्स से बीसीसीआई कम से कम 1800 करोड़ रुपए कमा सकती है। 2018 के सीजन के लिए आईपीएल के ब्राडकास्ट राइट्स और डिजिटल राइट्स को मिलाकर बीसीसीआई के पास काफी पैसे आने वाले हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई इससे 18,000-30,000 करोड़ की भारी-भरकम रकम कमा सकती है। हालांकि इसके लिए अभी कोई समय की बाध्यता नहीं है और बीसीसीआई के नए प्रशासनिक अधिकारी फाइनल डिसीजन के लिए थोड़ा समय ले सकते हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications