क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें: 13 जुलाई, 2017

विराट कोहली अगले कुछ वर्षों में अलग स्तर पर पहुंचेंगे : रवि शास्त्री भारतीय टीम के कोच पद की जिम्मेदारी मिलने के बाद पूर्व ऑलराउंडर रवि शास्त्री ने पहली बार बयान जारी किया है, जिसे सुनकर उनके और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के रिश्तों को लेकर चल रही तमाम बातों पर विराम लग जाएगा। गौरतलब है कि सौरव गांगुली बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य हैं। रवि शास्त्री ने वर्ल्ड कप 2019 में एमएस धोनी और युवराज सिंह के हिस्सा लेने पर दिया बड़ा बयान भारतीय टीम के नए कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि अनुभवी क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह के 2019 विश्व कप में हिस्सा लेने के बारे में अभी कोई विचार नहीं किया गया है। शास्त्री ने कहा, '2019 वर्ल्ड कप में अभी काफी समय है। धोनी और युवराज दोनों चैंपियन क्रिकेटर्स हैं। हम देखेंगे कि समय के हिसाब से क्या करना है। मैं कप्तान से बात करके आगे की योजना बनाऊंगा। मैंने अभी विराट कोहली से कोई बात नहीं की है।' विराट कोहली ने फेसबुक पोस्ट में मिताली को दी बधाई, लेकिन फोटो पूनम राउत की अपलोड की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने के बाद मिताली को बधाइयां मिलने लगी और भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्हें बधाई दी। हालांकि, विराट कोहली की बधाई का जमकर मजाक उड़ने लगा क्योंकि उन्होंने फेसबुक पर बधाई तो मिताली राज को दी, लेकिन फोटो पूनम राउत की अपलोड की। मिताली राज के विश्व रिकॉर्ड बनाने पर क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं भारतीय महिला कप्तान की शानदार पारी और विश्व रिकॉर्ड बनने के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स ने उन्हें शुभकामनाएं दी। इसके अलावा क्रिकेट से जुड़े दिग्गजों ने उनकी सराहना करते हुए ट्वीट करके बधाई दी। इनमें सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग और विराट कोहली सहित कई बड़े नाम शामिल हैं। जहीर खान के आने से भारतीय तेज गेंदबाजों को फायदा होगा : रविन्द्र जडेजा "जहीर खान के पास काफी अनुभव है। हमारे तेज गेंदबाजों को उनकी उपस्थिति का फायदा मिलेगा, खासकर ओवरसीज में, जहां उनका अनुभव काफी काम आएगा।" कपिल देव को संचालन समिति में लाने की सिफारिश की गई सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई प्रशासकों की समिति ने पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को एक नई जिम्मेदारी देने की सिफारिश की है। उन्हें चार सदस्यीय समिति का सदस्य बनाए जाने की सिफारिश की गई है, जो खिलाड़ियों का संगठन बनाने में सहयोग करेगी। खिलाड़ियों का संगठन बनाना सुप्रीम कोर्ट के लोढ़ा पैनल की सिफारिशों का ही एक हिस्सा है। मिताली राज की तुलना सचिन तेंदुलकर से नहीं करनी चाहिए: सुनील गावस्कर मिताली राज ने महिला विश्व कप 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया था। महिला क्रिकेट में 6000 एकदिवसीय रन बनाने वाली वो विश्व की पहली महिला बल्लेबाज बनीं और उन्होंने इंग्लैंड की पूर्व कप्तान शार्लेट एडवर्ड्स (5992 रन) का रिकॉर्ड तोड़ा। मिताली के इस रिकॉर्ड के बाद भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। गावस्कर ने कहा कि इस जबरदस्त रिकॉर्ड के बाद मिताली की तुलना सचिन तेंदुलकर से नहीं होनी चाहिए। श्रीलंका दौरे से पहले फर्स्ट डिवीज़न लीग मैच खेलेंगे मुरली विजय भारतीय टीम के ओपनर श्रीलंका दौरे से पहले तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के फर्स्ट डिवीज़न मैच में खेलेंगे। विजय चोटिल होने के कारण आईपीएल में नहीं खेल पाए थे और अब श्रीलंका दौरे के तीन टेस्ट के लिए उन्होंने टीम में वापसी की है। अपनी फिटनेस साबित करने के लिए मुरली विजय यंग स्टार्स के खिलाफ एसएसएन कॉलेज ग्राउंड, चेन्नई में जॉली रोवर्स की तरफ से खेलेंगे।

Ad
Ad
Ad
आईसीसी महिला विश्वकप में इंग्लैंड की तरफ से न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक बनाकर टीम को जीत की राह पर पहुंचाने वली नताली स्किवर ने हडलस्टन की एक यॉर्कर गेंद को बेहद ही अनोखे अंदाज में खेला। उन्होंने इस गेंद को पैरों के बीच बल्ला अड़ाते हुए कलाइयों का प्रयोग कर स्क्वेयर लेग की तरफ भेज दिया।
Ad
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications