क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें: 16 अप्रैल, 2017

IPL 2017: राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया बैंगलोर में खेले गए आईपीएल 2017 के एक मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने मेजबान टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 27 रनों से हरा दिया है। पुणे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 161/8 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में आरसीबी 134/9 का स्कोर ही बना सकी। मनोज तिवारी ने पुणे के लिए धुआंधार पारी खेली थी और उसके बाद गेंदबाजों ने पुणे को इस आईपीएल की दूसरी जीत दिला दी। बैंगलोर की ये 5 मैचों में चौथी हार है। पुणे ने चिन्नास्वामी में किसी भी मेहमान टीम द्वारा सबसे कम लक्ष्य को बचाने का रिकॉर्ड भी बनाया। बेन स्टोक्स को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। Twitter Reactions: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs राइजिंग पुणे सुपरजायंट IPL 2017: मुंबई इंडियंस ने गुजरात लायंस को हराया, अंक तालिका में टॉप पर पहुंचे आईपीएल 2017 के वानखेड़े में खेले गए एक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात लायंस को 6 विकेट से हरा दिया। मुंबई इंडियंस की ये लगातार चौथी जीत है और अब वो 8 अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर पहुँच गए हैं। नितीश राणा ने एक बार फिर बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। गुजरात लायंस की ये चार मैचों में तीसरी हार है। गुजरात लायंस ने 176/4 का स्कोर बनाया था, जिसे मुंबई इंडियंस ने आखिरी ओवर में हासिल कर लिया। Twitter Reactions: मुंबई इंडियंस की एक और धमाकेदार जीत के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं और इसी के साथ काबिल रोहित शर्मा की वापसी, एक बड़ी सर्जरी के बाद उन्हें रन बनाता हुआ देख काफी अच्छा लगा - युवराज सिंह। IPL 2017: आरोन फिंच के मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मैच में नहीं खेलने का कारण क्रिकेट इतिहास में कई ऐसी घटनाएं हुई है जहां खिलाड़ियों को ऐन वक्त पर मैच से बाहर होना पड़ा है। इनमें चोट की भूमिका अधिकतर रहती है लेकिन रविवार को आईपीएल में मुंबई इंडियन्स और गुजरात लायंस के मैच में लायंस के खिलाड़ी आरोन फिंच एक अजीब कारण से मैदान में जा पाए। राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ 19 गेंदों में 33 रनों की आतिशी पारी खेलने वाले फिंच को अचानक मैच से बाहर होना पड़ा और इसके पीछे वजह उनका किट बैग खोना बताया गया है। टॉस के समय उन्होंने कप्तान सुरेश रैना को इस बाबत बताया। तेंदुलकर और जयवर्धने की मदद से फॉर्म में लौटे मुंबई इंडियन्स के बल्लेबाज नितीश राणा IPLT20 डॉट कॉम से बातचीत में राणा ने खुलासा किया, 'जब मैं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहा था तब मानसिक रूप से परेशान था। मैं यहां आया और सचिन तेंदुलकर व महेला जयवर्धने से बात की। मैंने टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों से बातचीत की। मेरी तकनीक में कोई खराबी नहीं थी, लेकिन मानसिकता का मामला अधिक था। मुझे अहसास हुआ कि मैं ज्यादा सोच रहा था।' उन्होंने आगे कहा, 'हमारी सोचने की प्रक्रिया स्पष्ट है। मैं अब बिलकुल स्पष्ट हूं कि मुझे क्रीज पर जाकर कैसा प्रदर्शन करना है। शुरुआत में थोड़ा दबाव महसूस हुआ, लेकिन क्रीज पर समय बिताने के साथ ही दबाव हटने लगा।' दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच ने खिलाड़ियों के विकल्पों को लेकर किया बड़ा खुलासा 2017 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत से पहले ही दिल्ली डेयरडेविल्स को करारे झटके लगे थे जब दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक और जेपी डुमिनी अलग-अलग कारणों से टूर्नामेंट से बाहर हो गए। हालांकि, कोच पैडी अप्टन ने स्वीकार किया था कि दोनों खिलाड़ियों की जगह लेने के लिए उनके पास विकल्प मौजूद हैं। उन्होंने साथ ही कहा था कि टूर्नामेंट की समाप्ति तक वह अपने गेंदबाजी विभाग को सबसे मजबूत बनाना चाहते हैं। शिखर धवन के दमदार शॉट से टूटा सनराइजर्स हैदराबाद के एनालिस्ट का लैपटॉप उनकी कोई खास तकनीक नहीं है, न ही उनके पैरों का प्रभावी मूवमेंट है, लेकिन जब धवन क्रिकेट गेंद पर प्रहार करते हैं, तो वह अपने शॉट में बहुत शक्ति झोंकते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच शनिवार को खेले गए मैच में कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिला। धवन ने ट्रेंट बोल्ट की तेज गति वाली गेंद पर अपना बल्ला अड़ाया, जो गोली की रफ़्तार के समान सनराइजर्स हैदराबाद के डगआउट में गई और एनालिस्ट (विश्लेषक) के लैपटॉप की स्क्रीन को चकनाचूर कर दिया। पत्रकार पर बरसे किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल मैच के बाद मीडिया से बात करने आए मैक्सवेल से जब पत्रकार ने स्पिनर्स के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर सवाल किया तो ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर भड़क गए। मैक्सवेल ने अपना सर हिलाते हुए कहा, 'यह हैरान करने वाला सवाल है।' उन्होंने पत्रकार से आगे कहा, 'आपको पता भी है कि पिछले तीन मैचों में मैंने लेग स्पिनर्स की गेंद पर छक्के जड़े हैं? ख़राब सवाल।' IPL 2017: ‘क्रिस गेल जल्दी ही एक बड़ी पारी खेलेंगे’ आरसीबी के लिए मौजूदा दौर में उनके प्रमुख हथियारों में से क्रिस गेल की फॉर्म भी चिंता का विषय बनी हुई है लेकिन उनके कोच के अनुसार क्रिस नेट पर गेंद को शानदार तरीके से मार रहे हैं और वे एक बड़े स्कोर से बहुत अधिक दूर नहीं हैं। उनका बैंगलोर में बहुत शानदार रिकॉर्ड रहा है" 5 वजहों से रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस के लिए सलामी बल्लेबाज़ी करनी चाहिए मुंबई इंडियंस आईपीएल का ख़िताब दो बार जीत चुकी है। हालाँकि इस बार भी टीम पहले मैच में आरपीएस से हारने के बाद लगातार दो मैच जीतकर वापसी करने में सफल हुई है। लेकिन टीम का सबसे बड़ा सरदर्द अभी भी बरकरार है। जो है कप्तान रोहित शर्मा का न चलना। जिन्होंने अभी तक 3, 2 और 4 का स्कोर किया है। आज हालांकि उन्होंने 40 रनों की बढ़िया पारी खेली।