क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें: 16 जून, 2017

भारत की बांग्लादेश पर एकतरफा जीत के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं रिपोर्ट्स के मुताबिक अनिल कुंबले चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारत के कोच नहीं रहेंगे अगर 'हिंदुस्तान टाइम्स' की खबरों को मानें तो रविवार को समाप्त हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अनिल कुंबले को उनके कोच के पद से हटाया जा सकता है। कुंबले का बीसीसीआई के साथ हुआ एक साल का करार 23 जून को समाप्त हो रहा है। युवराज सिंह ऑल टाइम भारतीय एकदिवसीय टीम में जरुर शामिल होंगे: राहुल द्रविड़ पूर्व भारतीय भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने युवराज सिंह को अपने एकदिवसीय करियर के 300 मैच पूरे करने पर बधाई दी है। उनका मानना है कि युवी ने पिछले 17 सालों से निरंतर जिस प्रकार का प्रदर्शन किया है उससे अगर कोई भी भारतीय टीम का 'ऑलटाइम वनडे XI' बनता है तो युवराज जरुर उसका हिस्सा होंगे। द्रविड़ ने क्रिकइन्फो के एक कार्यक्रम में गुरुवार को कहा ,"युवी 17 वर्षों से जैसा प्रदर्शन करते आ रहे हैं वो एक सुपरस्टार का दर्जा पा चुके हैं। उनके बिना भारतीय 'ऑलटाइम वनडे XI' की कल्पना नहीं की जा सकती और जो सभी के भारतीय 'ऑलटाइम वनडे XI' बनाया जायेगा वो जरुर उसका हिस्सा होंगे। तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेलेंगे सुरेश रैना, आईपीएल के कई और खिलाड़ी भी लेंगे हिस्सा सुरेश रैना ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के दूसरे संस्करण के लिए अपना पंजीकरण करा लिया है। युसूफ पठान, पीयूष चावला , युजवेंद्र चहल जैसे अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के जुड़ने के बाद रैना का जुड़ना इस लीग को नयी ऊचाईयों तक ले जाने में मदद करेगा। वर्तमान में भारतीय टीम से बाहर चल रहे 30 वर्षीय बल्लेबाज तमिलनाडु क्रिकेट संघ की ग्रैंडस्लैम क्लब से जुड़े हैं, जो इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेना के लिए अनिवार्य है। विराट कोहली ने बताया, किस वजह से वेस्टइंडीज दौरे के लिए रोहित शर्मा को दिया आराम बांग्लादेश को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के सेमीफाइनल में आसानी से हराने के बाद कोहली से रोहित को टीम से बाहर करने की वजह पूछी, जिस पर भारतीय कप्तान ने कहा, 'रोहित ने वापसी की और पूरा आईपीएल सीजन खेला, जो काफी थकाऊ था। उनकी टीम फाइनल में पहुंची थी और उन्हें हम सभी खिलाड़ियों में से सबसे कम आराम का मौका मिला। इसके अलावा उनकी बड़ी हिप सर्जरी हुई और उस क्षेत्र के मांसपेशियां नाजुक होती है और आज भी दाएं घुटने में उनके कुछ परेशानी दिख रही थी।' विराट कोहली ने मानी एमएस धोनी की बात और फाइनल में पहुंच गई भारतीय टीम भारतीय कप्तान विराट कोहली ने स्वीकार किया है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ केदार जाधव द्वारा लिए विकेट 'बोनस' साबित हुए। विराट ने खुलासा किया कि एमएस धोनी से सलाह मशविरा करने के बाद जाधव को गेंदबाजी करने के लिए बुलाया था। बांग्लादेश दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित, चोटिल स्टार्क के अलावा ओ’कीफ भी बाहर ऑस्ट्रेलिया के इस वर्ष होने वाले बांग्लादेश दौरे के लिए टीम 13 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। 2 टेस्ट मैचों की यह सीरीज अगस्त के अंत में शुरू होगी। चोटिल मिचेल स्टार्क एक बार फिर टीम का हिस्सा नहीं बन पाए, वहीँ इस वर्ष भारत दौरे के पुणे टेस्ट में 12 विकेट लेकर कंगारु टीम को जीत दिलाने वाले बाएं हाथ के स्पिनर स्टीव ओ'कीफ को शामिल नहीं किया गया है। एश्टन एगर को दूसरे स्पिनर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। वेस्टइंडीज दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करना ही लक्ष्य : ऋषभ पंत "वेस्टइंडीज दौरे के लिए मुझे टीम में चुनने के कारण मैं बहुत खुश हूं। अच्छे प्रदर्शन के अलावा मेरा लक्ष्य कुछ नहीं है। चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए जब मैं स्टेंडबाय लिस्ट में था, तब हतोत्साहित नहीं था। मैं जानता था कि भारत के लिए खेलने का मौका प्राप्त करूंगा। मेरे सीनियर खिलाड़ियों से सीखूंगा और खेल पर ध्यान दूंगा। अभी मैं कड़ा अभ्यास कर रहा हूं और अपना 100 फीसदी दे रहा हूं। आशा करता हूं कि मैं दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करूंगा।" आमिर सोहैल ने सरफराज अहमद को खुश नहीं होने की सलाह दी पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर आमिर सोहैल ने ने कहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने पर पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को प्रसन्न नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ बाहरी कारणों से सरफराज की अगुआई वाली पाक टीम को फाइनल में पहुंचने में मदद मिली है। पाकिस्तान और भारत के बीच रविवार को फाइनल मुकाबला होगा। ICC CT 17 : जसप्रीत बुमराह के अनुसार पाकिस्तान को हल्के में नहीं लेना चाहिए "कुछ भी हो सकता है, हम किसी को कमजोर नहीं आंक सकते। अब हम फाइनल में पहुंच चुके हैं इसलिए योजना बनाएंगे। यह आसान मैच नहीं है।" इसके बाद उन्होंने कहा "हमेशा सामने अच्छी टीम होती है और क्रिकेट एक अजीब खेल है इसलिए किसी को कम नहीं आंका जा सकता, खासकर पाकिस्तान जैसी टीम को। हमें उन्हें बराबर सम्मान देना चाहिए।" इरफ़ान पठान ने अपने भविष्य की योजना के बारे में खुलासा किया भारतीय ऑलराउंडर इरफ़ान पठान ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेलने का ऑफ़र ठुकरा दिया है, सभी को उनका यह निर्णय चौंका सकता है। इस बाएं हाथ के खिलाड़ी को सभी मौके भुनाते हुए शांत मन से खेलकर भारतीय टीम में आने का प्रयास करना चाहिए। जैसा भी हुआ हो लेकिन पठान अपनी सोच को साफ़ कर चुके हैं। उनके अनुसार अगले सीजन के लिए यह उनकी फिटनेस पर ध्यान देने का समय है। ICC CT 2017 – एमएस धोनी जैसे हैं सरफ़राज़ अहमद : मिस्बाह उल हक पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक का मानना है कि सरफ़राज़ अहमद की कप्तानी बिलकुल भारत के पूर्व महान कप्तान एमएस धोनी जैसी है। 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में विकेटकीपर बल्लेबाज की कप्तानी की तारीफ करते हुए मिस्बाह ने स्वीकार किया कि उन्हें 30 वर्षीय सरफ़राज़ में धोनी की झलक दिखाई देती है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now