क्रिकेट जगत में दिनभर की बड़ी ख़बरें : 18 फरवरी 2017

2017 आईपीएल नीलामी : कैसे होगी आईपीएल नीलामी की प्रक्रिया? 2017 आईपीएल नीलामी में अब एक दिन का समय बचा है और टीमें अपनी जरुरत को ध्यान में रखकर इसमें हिस्सा लेंगी। कुल 352 खिलाड़ी हैमर (हथौड़े) के नीचे होंगे, जिसमें से फ्रैंचाइजियां करीब 75 खिलाड़ियों को खरीदेंगी। इन 75 खिलाड़ियों में से 28 खिलाड़ी विदेशी पेशेवर होंगे। ईशांक जग्गी को आईपीएल 2017 नीलामी के लिए खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया इंडियन प्रीमियर लीग की बेंगलुरु में 20 फरवरी को होने वाले नीलामी के लिए ईशांक जग्गी के रूप में एक नया नाम खिलाड़ियों की सूची में जोड़ा गया है। पहले जारी की गई लिस्ट में झारखंड से आने वाले इस खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं किया गया था। चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना पसंद करूंगा : आशीष नेहरा भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने वन-डे प्रारूप में वापसी के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के आगामी संस्करण को निशाना बनाया है। 37 वर्षीय तेज गेंदबाज ने जोर देकर कहा कि उनके अनुभव और खेल की विभिन्न परिस्थितियों में गेंदबाजी करने की क्षमता से उन्हें फायदा मिलेगा। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी इंटर जोनल: हरप्रीत बने हीरो, इरफ़ान पठान का निराशाजनक प्रदर्शन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में दो मुकाबले खेले गए। ईस्ट जोन ने दिन के पहले मैच में इशांक जग्गी (56) और विराट सिंह (58*) के दमदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत सेंट्रल जोन को हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी इंटर जोनल टूर्नामेंट का ख़िताब अपने नाम किया। अभ्यास मैच के दूसरे दिन श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की कहर बरपाती गेंदों का किया डटकर मुक़ाबला भारत ‘A’ और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में चल रहे तीन दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे दिन मेहमान टीम ने अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 469 रन बनाकर घोषित कर दी। जवाब में भारत ‘A’ ने दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट पर 176 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर वे अभी ऑस्ट्रेलिया से 293 रन पीछे है। टेस्ट क्रिकेट में अनिल कुंबले के विकेटों की बराबरी करना चाहूंगा : रविचंद्रन अश्विन चोटों की चिंता करने वाले अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 4 टेस्ट मैचों की सीरीज को एक 20 दिवसीय कार्यक्रम बताया। चैम्पियन्स ट्रॉफी जीतना हमारा लक्ष्य : एबी डीविलियर्स एबी डीविलियर्स के अनुसार “जहां तक मैंने अनुभव किया, उससे भी अधिक इस टीम में विश्वास है। सभी खिलाड़ियों में अच्छा सम्मान और दिशा की समझ है। हमें पता है कि यह कुछ मिनटों में बदल सकता है, इसलिए खेल के प्रति आदर है। यह टीम अच्छे और बुरे समय को साथ ले जा सकती है।“ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी कर सकते हैं दक्षिण अफ़्रीकी तेज़ गेंदबाज़ मोर्ने मोर्कल दक्षिण अफ़्रीकी टी20 टीम के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज़ फाफ डू प्लेसी ने तेज़ गेंदबाज़ मोर्ने मोर्कल की राष्ट्रिय टीम में वापसी को लेकर उलझ रही गुत्ती को अब सुलझा दिया है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज़ पीटर रिचर्डसन का निधन इंग्लैंड क्रिकेट जगत को उस वक़्त तगड़ा झटका लग गया, जब इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज़ पीटर रिचर्डसन के देहांत की खबर सुनने को मिली। 85 वर्षीय पीटर रिचर्डसन शुक्रवार को इस दुनिया को अलविदा कह गए, जिसके बाद अंग्रेजी क्रिकेट के साथ-साथ विश्व क्रिकेट जगत भी शोक की लहर में डूबा हुआ है। पुणे में ऑस्ट्रेलिया को हराने पर भारतीय टीम को मिलेगा एक मिलियन डॉलर का पुरस्कार भारतीय टीम पुणे में ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट में हराने पर 1 मिलियन डॉलर के पुरस्कार की हकदार हो जाएगी। बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चार टेस्ट मैच होने हैं। पुणे टेस्ट जीतने पर भारतीय टीम अप्रैल तक आईसीसी रैंक में नंबर एक की ताजपोशी पर दिये जाने वाले पुरस्कार पर अपना कब्जा कर लेगी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications