विराट कोहली विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं: मोहम्मद आमिर पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को मौजूदा समय का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है। हालांकि उन्होंने जो रूट, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन की भी तारीफ की, लेकिन सबसे शानदार बल्लेबाज उन्होंने कोहली को ही बताया। आमिर ने ट्विटर पर अपने फैन्स के कई सवालों का जवाब दिया। फ़िलहाल आमिर इंग्लैंड में एसेक्स की तरफ से खेल रहे हैं। भरत अरुण को भारतीय टीम का गेंदबाजी कोच बनाया गया बीसीसीआई में तीन सदस्यीय क्रिकेट प्रशासन समिति ने संजय बांगर और फील्डिंग कोच आर श्रीधर को बरक़रार करने का फैसला किया है, वहीँ भरत अरुण को भारतीय टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त कर दिया गया है। श्रीलंका ने एशिया में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़े स्कोर के मामले में भारत का रिकॉर्ड तोड़ा श्रीलंका ने ज़िम्बाब्वे को कोलंबो में खेले गए एकमात्र टेस्ट में 4 विकेट से हराया। इस जीत की सबसे ख़ास बात ये रही कि श्रीलंका ने 388 रनों के रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की। श्रीलंका ने एशिया में लक्ष्य का पीछा करके जीत हासिल करने में सबसे बड़ा स्कोर बनाया और भारत के 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाये गए रिकॉर्ड को तोड़ दिया। भारत ने 387 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई में जीत हासिल की थी। श्रीलंका के खिलाफ ज़िम्बाब्वे की हार में तीसरे अंपायर ने की गलती सिकंदर रज़ा के ओवर की चौथी गेंद पर निरोशन डिकवेला के खिलाफ स्टंपिंग की अपील की गई। ज़िम्बाब्वे के विकेटकीपर रेगिस चकाब्वा ने काफी बढ़िया स्टंपिंग की थी और रीप्ले में ये दिख रहा था कि डिकवेला का पिछला पैर लाइन पर था और कोई भी हिस्सा क्रीज़ के पीछे नहीं दिख रहा था। हालांकि तीसरे अंपायर सी.शमशुद्दीन का कुछ और ही सोचना था और उन्होंने काफी रीप्ले देखने के बाद डिकवेला को नॉट आउट दे दिया। अब सवाल ये है कि अगर पैर का कोई भी हिस्सा क्रीज़ के पीछे नहीं था, तब डिकवेला को नॉट आउट कैसे दिया गया? SLvZIM: श्रीलंका ने एकमात्र टेस्ट में जिम्बाब्वे को 4 विकेटों से हराया श्रीलंका ने कोलम्बो में जिम्बाब्वे के खिलाफ चल रहे एकमात्र टेस्ट को 4 विकेट से जीत दर्ज कर ली है। 388 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम ने दिन के दूसरे सत्र में शानदार बल्लेबाजी की बदौलत मैच समाप्त कर दिया। श्रीलंका ने 391 रन बनाए। दूसरी पारी में श्रीलंका के लिए निरोशन डिकवेला ने 81 रनों की पारी खेली, इसके अलावा असेला गुनारत्ने ने नाबाद 80 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज करने के मामले में यह पांचवां सबसे बड़ा स्कोर है। विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के शतकों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं : क्रिस गेल भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने करियर में दिनों-दिन नई उंचाइयों को छू रहे हैं। इसी क्रम में इस युवा बल्लेबाज की तुलना पूर्व महान भारतीय खिलाड़ी और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से भी कई बार हुई है। मोहम्मद शमी को घर में घुसकर मारने की कोशिश, 3 बदमाश हुए गिरफ्तार भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी मोहम्मद शमी पर आ रही मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही। ताजा मामले के अनुसार कुछ बदमाशों ने उनके कोलकाता स्थित घर में घुसकर मारने की कोशिश की। इसके अलावा शमी के घर के गार्ड को भी पीटा गया है। शमी ने कोलकाता में इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। उमर अकमल का ट्विटर पर लोगों ने उड़ाया मजाक ट्विटर पर उनकी फोटो उनके लिए सकारात्मक नहीं रही और फैन्स ने उन्हें जमकर लताड़ लगाते हुए काफी मजाक बनाया। इस दौरान अलग-अलग लोगों ने अपने ही अंदाज में अकमल को ट्रोल किया। इरफ़ान पठान ने पत्नी के साथ फेसबुक पर फोटो पोस्ट की, लोगों ने जताई नाराजगी विभिन्न धर्मों के बीच पैदा होने वाली शत्रुता समाज के लिए सबसे बड़ा खतरा है। भारत में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि इस मुद्दे पर लोग धर्म को बीच में लेकर आए हों। रवि शास्त्री के सवाल पर रविचन्द्रन अश्विन ने चुप्पी साधी रवि शास्त्री को हाल ही में भारतीय टीम का नया कोच बनाया गया है। उनके टीम के नए कोच बनने के बारे में पूछे गए सवाल पर भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर ने हालांकि कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि नए कोच या सपोर्ट स्टाफ के चुनाव का उनसे कोई लेना देना नहीं है और इसलिए इस मामले पर उनका बोलना सही नहीं है। ICC Women’s World Cup 2017: इंग्लैंड ने रोमांचक सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में प्रवेश किया काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल में खेले गए महिला विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को एक रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका के 218/6 के जवाब में इंग्लैंड ने 50वें ओवर में 8 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। इंग्लैंड की तरफ से सारा टेलर ने 54 रनों की बढ़िया पारी खेली थी और उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया। फाइनल में इंग्लैंड का सामना भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 जुलाई को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।